मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीसरे चरण (third stage) की वोटिंग (Voting) बीते दिन यानी 7 मई को संपन्न हुई। इसी दिन संभल (Sambhal) लोकसभा में वोट डाले गए। अब यहां से एक खबर सामने आ रही है कि पोलिंग बूथ (polling booth) पर एक 12 साल की बच्ची (12 year old girl) भी वोट डालने पहुंची थी। आपको जानकार हैरानी होगी कि वोटर लिस्ट में बच्ची का नाम भी शामिल था। अब इस मामले पर डीएम ने सख्ती दिखाई है, उन्होंने कहा कि इस मामले पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा, संभल लोकसभा में लगती है इसलिए यहां भी वोटिंग प्रकिया चल रही थी। कुंदरकी के ही एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने एक 12 साल की बच्ची भी पहुंची थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, वीडियो में खुद लड़की ने अपनी उम्र 12 साल बताई, साथ ही कहा कि वह कक्षा 8 की छात्रा है, बूथ कर्मियों की पूछताछ में उसने अपना नाम फरहीन बताया।
बता दें कि लड़की लाइन में लगी हुई थी कि तभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की नजर बच्ची पर गई, फिर जब उससे उसका नाम,उम्र पूछा तो वह चौंक गए। वीडियो में भी सेक्टर मजिस्ट्रेट लड़की से उसका नाम, उम्र और उसके पढ़ाई के बारे में पूछ रहे हैं। इस मामले को जिलाधिकारी मुरादाबाद ने भी गंभीरता से लेते हुए जांच व कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि किसी भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने से पहले मतदाताओं से उनके नाम वगैरह पूछकर मिलान किया जाता है, सही होने पर ही कोई व्यक्ति वोट डाल सकता है।
कुंदरकी विधानसभा के इस वायरल वीडियो पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कुंदरकी विधान सभा के बूथ नंबर 398 का है। वहां एक बच्ची वोट डालने आई, बच्ची पूछताछ में अपनी उम्र 12 साल और खुद को कक्षा 8 की छात्रा बता रही है। बच्ची का नाम निर्वाचन नामावली में है और आधार कार्ड के माध्यम से वो वोट डालने आई थी। अब जांच का बिंदु है कि वो 12 साल की है तो उसका नाम निर्वाचन नामावली कैसे आया? इस तथ्य की जांच कराई जाएगी। साथ ही इस प्रकरण में कौन-कौन शामिल हैं, इसकी भी जांच होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved