नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मंगलवार के दिन दिल्ली (Delhi) में एक इवेंट अटेंड करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ब्लैक थ्री पीस सूट में एक्टर हमेशा की तरह डैशिंग (dashing) नजर आए. इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारकर शाहरुख खान ने अपना हाथ खोलकर सिग्नेचर स्टेप भी किया और फैन्स का दिल जीता.
सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं. ट्विटर पर फैन्स एक्टर के कुछ ऐसे वीडियोज शेयर कर रहे हैं, जिसमें उनकी स्टाइलिंग से लेकर विटी जवाब देने तक की सराहना की जा रही है.
हमेशा की तरह इस बार भी शाहरुख खान ने पब्लिक इवेंट में दर्शकों का दिल जीता है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि उनके घर ‘मन्नत’ में करीब 11-12 टीवी लगी हुई हैं.
अगर टोटल कीमत की बात की जाए तो वह 30-40 लाख रुपये है. इवेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर ने बताया कि कंपनी का ब्रैंड एम्बेस्डर बनने से पहले उन्होंने अपने घर पर टीवी में पैसा खर्च किया.
#ShahRukhKhan has TVs worth 30-40 lakhs in his home. 🤯
I feel poor now.#SRK #KingKhan #LG @iamsrk pic.twitter.com/yrkhSbLkuc
— Ashish Pareek (@pareektweets) May 24, 2022
हमेशा की तरह अपना विटी जवाब देते हुए शाहरुख कान ने कहा, “मेरे घर पर लगी हर टीवी की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये है. अगर यह कैल्कुलेशन देखी जाए तो टोटल कीमत 30-40 लाख रुपये मैंने टीवी पर खर्च किए हुए हैं.”
#ShahRukhKhan has TVs worth 30-40 lakhs in his home. 🤯
I feel poor now.#SRK #KingKhan #LG @iamsrk pic.twitter.com/yrkhSbLkuc
— Ashish Pareek (@pareektweets) May 24, 2022
शाहरुख खान ने बताया कि उनके बच्चों के कमरों में अलग-अलग टीवी लगी हुई है. सुहाना से लेकर आर्यन से लेकर अबराम तक के रूम में अलग टीवी है. शाहरुख खान का यह वीडियो देख फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और खुद को गरीब बता रहे हैं.
एक फैन ने लिखा, “शाहरुख खान के घर में 30-40 लाख की टीवी लगी हैं, मैं तो खुद को गरीब महसूस कर रहा हूं.” एक और फैन ने लिखा, “शाहरुख खान की नेट वर्थ 1 बिलियन यानी 7700 करोड़ रुपये है. अगर केकेआर और आरसीई के शेयर मिला लिए जाएं तो.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आजकल राजकुमार हिरानी की फिल्म Dunki की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख खान के पास ऐलटी की फिल्म ‘पठान’ है.
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. पिछले महीने ही दीपिका और शाहरुख खान स्पेन में शूटिंग पूरी करके मुंबई वापस लौटे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved