img-fluid

फिर ट्रेनें पटरी पर दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल सहित 12 ट्रेनें दौड़ी

June 05, 2023

बालासोर। देर रात को दुर्घटना स्थल पर रेलवे का परिचालन शुरू कर दिया गया। सबसे पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस के बचे हुए डिब्बे रवाना किए गए और इसके बाद 12 ट्रेनें इस ट्रैक से गुजरीं। हालांकि जहां दुर्घटना हुई थी उस ट्रैक पर रेलों का परिचालन बेहद धीमी गति से हुआ। समय से पहले ट्रैक शुरू करने की घोषणा करते हुए रेलमंत्री भावुक हो गए और रो पड़े। उन्होंने हादसे में दिवंगत एवं घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए इस काम में जुटे लोगों को बधाई भी दी। इसके पहले अश्विन वैष्णव ने बुधवार को परिचालन शुरू करने की बात कही थी, लेकिन समय से पहले ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई।


आधिकारिक आंकड़ा
275 लोगों की मौत 1100 घायल, 187 की पहचान नहीं हादसे के बाद पहली बार रेलवे ने पीडि़तों की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि घटना में 275 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1100 घायल हैं। इनमें से 187 लोगों की अब तक पहचान नहीं हुई है। पहचान के लिए अब सभी शवों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

बिना टिकट रेल यात्रियों को भी मिलेगा मुआवजा
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के मामले में रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हादसे में उन लोगों को भी सरकारी मुआवजा मिलेगा, जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। ट्रेन दुर्घटना में कई ऐसे घायल भी शामिल हैं, जिनके पास टिकट नहीं है। इस कारण रेलवे को उनके लिए भी मुआवजे की घोषणा करना पड़ी। ऐसा पहली बार होगा, जब रेलवे इस तरह के यात्रियों को भी दुर्घटना का मुआवजा देगा।

Share:

राजबाड़ा से हटे, पीपली बाजार में डटे

Mon Jun 5 , 2023
दिनभर हुए विवाद इंदौर। कल रविवार के चलते राजबाड़ा और उसके आसपास के फुटपाथों पर बड़ी संख्या मेंं लगने वाली दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम की टीमों ने दोपहर से मुनादी शुरू कर दी थी और कई कर्मचारियों के साथ टीमें तैनात कर दी गई थीं। दुकानदार वहां से हटे तो सही, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved