img-fluid

मप्र में मिले 12 हजार 918 नए कोरोना केस, इन जिलों में बढ़ाई लॉकडाउन अवधि

April 25, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona Virus) की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में 12 हजार 918 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं, नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 85 हजार 703 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 104 मरीजों की मौत (Death) हुई हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,041 हो गई है. शनिवार को 11091 संक्रमित


मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,91,299 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 89,363 मरीज एक्टिव हैं.
वहीं प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए अशोकनगर और बैतूल में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन(Lockdown) बढ़ा दिया गया है. शनिवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला किया गया है. इससे पहले दोनों जगह पहले 26 अप्रैल तक लॉकडाउन था. वहीं, अनूपपुर में पहले से ही 3 मई तक लॉकडाउन है.

 

इंदौर में 7 की मौत
इंदौर में 1813 नए कोरोना मरीज मिले हैं, यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,925 हो गई है. इंदौर में शनिवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1092 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 86,212 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,621 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल में मिले 1776 नए मरीज
भोपाल में 1776 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 78,934 हो गई है. शनिवार को 10 मरीजों की मौत हुई है, यहां अब तक कुल 707 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं और11267 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ग्वालियर में 8 मरीजों की मौत
ग्वालियर में शनिवार को 1152 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 31,832 हो गई है. ग्वालियर में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. ग्वालियर में शनिवार तक कुल 317 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां अभी 8887 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

जबलपुर में 833 नए पॉजिटिव मिले
जबलपुर में शनिवार को 833 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 31,513 हो गई है. 10 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, यहां अब तक कुल 372 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. पूरे जिले में अब तक 25148 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 5993 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

Share:

भारत में 99 दिनों के भीतर लगी 14 करोड़ लोगों को वैक्सीन

Sun Apr 25 , 2021
नई दिल्‍ली । कोरोनावायरस (coronavirus) को लेकर देश (India) में हाराकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस घातक वायरस के खात्मे के लिए देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान (world largest vaccination campaign in the country) चलाया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved