वाशिंगटन। पाकिस्तान (Pakistan) पर आतंकियों (terrorists) को शरण देने का आरोप तो लगता ही रहता है। लेकिन अब अमेरिकी संस्था कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (American organization Congressional Research Service) की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हो गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान में 12 आतंकी संगठन सक्रिय हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में सक्रिय पांच आतंकी संगठनों (terrorist organizations) के निशाने पर भारत है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद जैसे आतंकी संगठन शामिल हैं।
वहीं बाकी के सात विदेशी आतंकी संगठन हैं। सीआरएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान में आतंकियों के कई ऑपरेशनल बेस और मिलिटेंट ग्रुप की पहचान की है। इनमें से कुछ संगठन तो 1980 से पाकिस्तान में सक्रिय हैं।
पांच तरह के हैँ आतंकी संगठन
क्वाड सम्मेलन (quad conference) के दौरान अमेरिकी कांग्रेस की ओर से रिलीज की गई रिर्पोर्ट में साफ किया गया है कि सभी आतंकी संगठन पाकिस्तान से संचालित हो रहे हैं। ये पांच तरह के संगठन हैं। जिसमें कुछ पूरी दुनिया को टारगेट करते हैं। तो कुछ के निशाने पर अफगानिस्तान है। वहीं पांच आतंकी संगठन भारत और कश्मीर को निशाना बनाते हैं। अन्य दो पाकिस्तान और शिया समुदाय पर आतंकी हमले कर रहे हैं।
लश्कर-ए-तैयबा
रिपोर्ट में बताया गया है कि लश्कर-ए-तैयबा 1980 में पाकिस्तान में बनाया गया आतंकी संगठन है। 2001 में इसे वैश्विक आतंकी संगठन के रूप में डिजाइन किया गया। 2008 में इसी आतंकी संगठन ने मुंबई में हमला किया। इसके अलावा भी यह संगठन कई बड़े आतंकी हमले कर चुका है।
जैश-ए-मोहम्मद
जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना में 2002 में की गई। इसका संस्थापक मसूद अजहर था। बाद में 2001 में इसे विदेशी आतंकी संगठन के रूप में डिजाइन किया गया। भारत की संसद में हुए हमले में इसी आतंकी संगठन का हाथ था।
हरकत-उल-जिहाद-इस्लामी
हरकत-उल-जिहाद-इस्लामी 1980 में अफगानिस्तान में बना आतंकी संगठन है। इसकी स्थापना सोवियत सेना से लड़ने के लिए की गई थी, लेकिन 2010 में यह वैश्विक आतंकी संगठन के रूप में पहचाना गया। 1989 के बाद से इस आतंकी संगठन ने भारत में हमले शुरू किए। अफगानिस्तान में तालिबान की लड़ाई के लिए भी यही आतंकी संगठन लड़ाकों को भेजता था।
हिजबुल मुजाहिदीन
हिजबुल मुजाहिदीन 1989 को कथित तौर पर पाकिस्तान की सबसे बड़ी इस्लामिक राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित किया गया था। लेकिन इस संगठन ने कई आतंकी हमले किए। 2017 में यह भी वैश्विक आतंकी संगठन के रूप में पहचाना गया। सबसे बड़ा व पुराना आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर से संचालित होता है। सीआरएस रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य आतंकी संगठनों को अलकायदा संचालित करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved