img-fluid

IIM इंदौर के 12 छात्रों को मिला 1.14 करोड़ रुपये का पैकेज, आईआईएम के इतिहास का सबसे हाई प्रपोजल

March 22, 2023

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM-I) के एक एमबीए के विद्यार्थी को एक कंपनी ने नौकरी के लिए 1.14 करोड़ रुपये की सालाना पगार देने की पेशकश की है. यह आईआईएम-आई में इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान वार्षिक वेतन पैकेज (annual salary package) का सबसे हाई प्रपोजल (high proposal) है जो पिछली बार की तुलना में कुल 65 लाख रुपये अधिक है.

इस बात की जानकारी खुद आईआईएम-आई की एक अधिकारी (Officer) की ओर से बुधवार को दी गई. बातचीत के दौरान अधिकारी ने बताया कि लास्ट सेशन में आईआईएम-आई के विद्यार्थियों के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान देश में नौकरी के लिए वेतन का हाईएस्ट पैकेज 49 लाख रुपये का रहा था.


उन्होंने बताया कि इस सत्र के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान 160 से ज्यादा देशी-विदेशी कंपनियों ने आईआईएम-आई के 568 विद्यार्थियों को औसत आधार पर 30.21 लाख रुपये का वेतन प्रस्ताव दिए. इनमें दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के विद्यार्थी शामिल हैं. दोनों पाठ्यक्रम एमबीए के समतुल्य माने जाते हैं.

वहीं, इस पूरे मामले पर आईआईएम-आई के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा, ‘हम विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय प्रबंधन शिक्षा प्रदान करते हुए उद्योग जगत से अपने संबंध मजबूत करने के लिए सदा तत्पर रहे हैं. चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद हमारे विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शानदार प्लेसमेंट इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है.’

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अंतिम प्लेसमेंट के दौरान नियोक्ता कंपनियों ने आईआईएम-आई के विद्यार्थियों को परामर्श क्षेत्र में सर्वाधिक 29 फीसद रोजगार प्रस्ताव दिए. उन्हें सामान्य प्रबंधन और परिचालन क्षेत्र में 19 प्रतिशत, वित्त क्षेत्र में 18 प्रतिशत, बिक्री तथा मार्केटिंग क्षेत्र में 18 प्रतिशत और सूचना तकनीक और एनालिटिक्स क्षेत्र में 16 प्रतिशत रोजगार प्रस्ताव दिए गए.

Share:

छात्र अर्जुन गाडरी को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की सीएम अशोक गहलोत ने

Wed Mar 22 , 2023
उदयपुर । सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को एक ही सांस में (In the Same Breath) 50 जिलों का नाम सुनाने वाले (Those who Recite the Names of 50 Districts) उदयपुर के छात्र (Udaipur Student) अर्जुन गाडरी को (To Arjun Gadri) 21 हजार रुपए (Rs. 21 Thousand) की आर्थिक सहायता (Financial Assistance) प्रदान की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved