• img-fluid

    अमेरिका के फ्लोरिडा में 12 मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, कई लोगों के मारे जाने की खबर

  • June 25, 2021

    मियामी। फ्लोरिडा (Florida) के मियामी में समुद्र के ठीक सामने बनी एक 12 मंजिला शैम्प्लेन टावर्स नाम की इमारत अचानक भरभराकर गिर (The 12-storey building suddenly collapsed) गई। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत (Death) हुई है, जबकि 99 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रेस्क्यू टीम (rescue team) ने अबतक 102 लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए फायर डिपार्टमेंट की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सहयोग कर रही है।
    मियामी के मेयर डेनिएला लेविन कावा(Miami Mayor Daniela Levin Cava) ने कहा कि इमारत 12 मंजिला है और इसमें 130 से अधिक यूनिट्स हैं। जबतक इमारत के एक-एक लोगों तो बाहर नहीं निकाल लेते, तबतक बचाव का काम जारी रहेगा। मियामी-डेड फायर रेस्क्यू असिस्टेंट फायर चीफ रे जदल्लाह ने कहा कि बचाए गए लोगों में कई को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जा कहा है।



    स्थानीय मेयर ने बताया कि इस इमारत के गिरने का अभी कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। स्ट्रक्चरल इंजीनियर की एक टीम इमारत के गिरने के कारणों की जांच करेगी। इसमें स्थानीय फायर डिपार्टमेंट और सर्फसाइड की टीम भी सहायता करेगी। सर्फसाइड के मेयर चार्ल्स बर्केट ने कहा कि 1980 के दशक में बनी इस इमारत की छत का काम चल रहा था। उन्होंने इसे इमारत ढहने का कारण मानने से इनकार कर दिया।
    मियामी-डेड फायर रेस्क्यू सहायक प्रमुख जदल्लाह ने पुष्टि की कि मलबे के नीचे से आवाजें सुनी गई हैं। आवाजों की ज्यादा संख्या पार्किंग गैरेज के नीचे से आ रही है। फायर डिपार्टमेंट की टीमें उनके पास जल्द से जल्द पहुंचने के लिए प्रयास कर रही हैं। इसमें सोनार सिस्टम, तलाशी कैमरे, हैमर्स और भारी मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
    फ्लोरिडा सरकार के हादसे की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए कार्यकारी आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इस इलाके में आपातकालीन घोषणा की गई है। जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियां और दूसरे सरकारी डिपार्टमेंट आवश्यक्ता के अनुसार, सभी जरूरी संसाधन इमारत के राहत और बचाव कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

    Share:

    7th Pay Commission: पेंशनर्स को सरकार ने दी बड़ी राहत! अब घर बैठे मिलेगी पेंशन स्लिप, होंगे ये फायदे

    Fri Jun 25 , 2021
    डेस्‍क। केंद्र सरकार ने पेंशनर्स की सुविधा के लिए अब बैंकों से उन्हें मासिक पेंशन पर्ची यानी पेंशन स्लिप देने को कहा है। इसमें जमा की गई राशि और टैक्स कटौती के विवरण के साथ भुगतान की गई मासिक पेंशन का पूरा विवरण होगा। पेंशन स्लिप पाने के लिए पेंशनभोगियों को बैंक के चक्कर काटने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved