• img-fluid

    जनवरी में कूनो नेशनल पार्क में आ सकते हैं 12 दक्षिण अफ्रीकी चीते

  • January 04, 2023

    नई दिल्‍ली (new Delhi) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क (Kuno-Palpur National Park) में जनवरी (January) में 12 और चीतों (Cheetahs) को लाए जाने की संभावना जताई जा रही है. इन चीतों को भी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से भारत (India) लाया जाएगा. 12 चीतों में सात नर और पांच मादा होने की बात कही जा रही है.

    केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के सूत्र के अनुसार, कूनो नेशनल पार्क में 12 चीतों को स्थानांतरित करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों के साथ चर्चा अगले चरण में है. संभावना है कि चीते जनवरी में पार्क में लाए जा सकते हैं.

    छह महीनों से क्वारंटीन है सभी चीते
    बताया गया कि कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की 20वीं बैठक हुई थी. इसमें 12 चीतों को शामिल करने की तैयारी पर प्रेजेंटेशन दिया गया.


    यह भी कहा गया है कि जिन चीतों को भारत लाया जाना है, वे सभी बीते 6 महीने से क्वारंटीन हैं. सूत्रों के मुताबिक, स्पॉटेड फेलाइन के अंतरमहाद्वीपीय हस्तांतरण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होना बाकी है.

    भारतीय वन्यजीव संस्थान की भारत में चीता के पुन: परिचय के लिए कार्य योजना (Action Plan for Reintroduction of Cheetah in India) के अनुसार, लगभग 12-14 चीते (8-10 नर और 4-6 मादा) जो एक नई चीता आबादी स्थापित करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं. उन्हें दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और अन्य अफ्रीकी देशों से भारत लाया जाएगा.

    पीएम मोदी के जन्मदिन पर कूनो लाए गए थे आठ चीते
    गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने 72 वें जन्मदिन पर 17 सितंबर 2022 को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में आठ चीते छोड़े थे. इनमें पांच मादा और तीन नर शामिल थे.

    दिसंबर में पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने संसद में बताया था कि सभी आठ चीतों को उनके लिए बनाए गए बाड़े में छोड़ दिया गया है. कोई भी चीता अब क्वारंटीन नहीं है. उन्होंने कहा था कि सभी चीते पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

    70 साल बाद देश में हुई चीतों का वापसी
    जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 70 साल बाद चीतों की वापसी हुई है. अत्यधिक शिकार और मांसाहार खत्म होने के कारण भारत से चीतों का खात्मा हो गया था. साल 1952 में चीतों को भारत में विलुप्त घोषित कर दिया गया था.

    Share:

    2000 साल बाद आम जनता के लिए पहली बार खुलने जा रही ये पवित्र जगह, जानें इसकी खासियत

    Wed Jan 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (new Delhi)। ईसाइयों के पवित्र ग्रंथ बाइबिल में कई जगहों का जिक्र है, इनमें से एक जगह है पूल ऑफ सिलोम (Pool of Siloam). अब यह आम जनता के लिए में खुलने जा रही है. बीते 2000 साल में ये पहला मौका जब इस जगह पर आम लोग जा सकेंगे. इस जगह की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved