• img-fluid

    शहर के 12 और ग्रामीण क्षेत्र के 8 पेट्रोल पंप कर्फ्यू में खुले रहेंगे

    April 12, 2021

    इंदौर। कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) में छूट प्राप्त लोगों को पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) मिलता रहे, इसके लिए प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के 12 और ग्रामीण क्षेत्र के 8 पंपों को अनुमति दी है। ये पंप सुबह 7 से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं सडक़ों पर वाहनों (vehicles) की अनावश्यक आवाजाही न हो, इसके लिए भी पुलिस सख्ती बरतेगी।


    जिला प्रशासन (district administration) ने आज से शुरू हुए कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew)  में कई संस्थानों को छूट दी है। इनमें पेट्रोल पंप (petrol pumps) भी शामिल हैं। इंदौर नगर निगम सीमा में प्रकाश ऑटो पीपल्याराव, इंटरनेशनल सर्विस सेंटर गीता भवन, सिंग फ्यूल नेमावर रोड, भुल्लर पेट्रोलियम मालगंज चौराहा, फिल एंड फ्लाई एबी रोड, सुखमणि पलसीकर कालोनी, मन्नालाल लच्छीराम नवलखा, गायत्री पेट्रोलियम अन्नपूर्णा रोड, गंगोत्री पेट्रोलियम कनाडिय़ा रोड, सीएम पेट्रो एयरपोर्ट रोड, मित्तल पेट्रो पालदा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas ) में माहेश्वरी पेट्रोल पंप सांवेर, सेठ भगवतीलाल किसान सेवा केन्द्र हातोद, राऊ फ्यूल स्टेशन राऊ, संजय ऑटो सर्विस महू, सांईकृपा ट्रांसपोर्ट महू, मारुति किसान केन्द्र देपालपुर, चिटनीस पेट्रोल पंप गौतमपुरा और बेटमा के खंडेलवाल फिलिंग स्टेशन को सुबह 7 से रात 11 बजे तक पेट्रोल-डीजल देने की छूट दी है। वैसे आज सुबह मिली छूट के दौरान कई पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।


    इंदौर में 923 नए संक्रमित मिले 

    कल शहर में 923 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 6476 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3298 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5257 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर (Indore) में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 79432 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 11 है। आज दिनांक तक कुल 1005 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 7917 हो गई है। 613 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 70512 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

    Share:

    नवरात्रि कल से शुरू, नौ दिन व्रत से पहले करें ये विशेष काम, मां दुर्गा की होगी कृपा

    Mon Apr 12 , 2021
    साल 2021 में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri ) 13 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इस दौरान आदि शक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इन 9 दिनों तक भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते हैं। फिर नौ दिन बाद व्रत का पारण करते हैं। शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि (Chaitra […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved