सदर बाजार से छोटा बांगड़दा तक इस तरह पंहुचा कोरोना
इंदौर। कोरोना महामारी का कांट्रैक्ट ट्रेसिंग का कहर इतना तेजी से फैल रहा है कि आम जनता कल्पना भी नहीं कर सकती है। छोटा बांगड़दा स्थित वेंकटेश बिहार में रहने वाले एक परिवार की बहू सदर बाजार स्थित अपने मायका गई और जब वहां से लौटी तो ससुराल पक्ष भी संक्रमण की चपेट में आ गया। इसका खुलासा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दोनों परिवारों के लिए गए सैंपल में हुआ है।सैंपल की जांच रिपोर्ट कल देर शाम आई,जिसमें दोनों परिवार के कुल 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासनिक अफसरों ने ताबड़तोड़ सभी संक्रमित मरीजों को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया है। अफसरों ने जब ससुराल में मायके पक्ष की कांटेक्ट ट्रेसिंग तो पता चला कि कुछ दिन पहले वेंकटेश बिहार में रहने वाले परिवार की बहू अपने मायका सदर बाजार गई थी। उसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के 7 लोगों के सैंपल लिए थे। जब बहू वहां से लौटी और अपने ससुराल आकर खुशी खुशी रहने देगी। 2 दिन बाद प्रशासन की टीम ने ससुराल पक्ष के भी 5 लोगों के सैंपल लिए। दोनों परिवारों के सैंपल की रिपोर्ट कल देर शाम आई,जिसमें ससुराल और मायके पक्ष के सभी 12 लोग संक्रमित पाए गए।अधिकारियों ने बताया कि इस तरह से बहू के मायके जाने और वहां से ससुराल वापस आने के कारण कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए दोनों परिवारों के बीच कोरोना वायरस फैला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved