img-fluid

दूधतलाई के कॉम्पलेक्स में 12 पुराने दुकानदारों ने रुचि नहीं दिखाई, नगर निगम करेगा ऑक्शन

August 28, 2021

  • पीछे की दुकानों के रेट अधिक होने के कारण नहीं ली-ऊपर के ऑफिसों और फ्लेटों के रेट अधिक होने के कारण शायद ही बिकेंगे-नगर निगम भाव में कमी करे

उज्जैन। दूधतलाई क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बनाए गए नये कॉम्पलेक्स के विस्थापित 37 दुकानदारों में से 12 दुकानदार ऐसे हैं जो नई दुकानें खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इन दुकानों के आवंटन के लिए नगर निगम अब ऑक्शन की तैयारी कर रहा है। पीछे की दुकानों के रेट अधिक होने के कारण लोग नहीं ले रहे हैं।



उल्लेखनीय है कि दो साल पहले नगर निगम ने पुराने सुदामा अनाज मार्केट के 37 दुकानदारों को हटाकर यहाँ जी + 3 कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाना शुरू किया था। इस दौरान विरोध कर रहे दुकानदारों को आश्वासन दिया गया था कि कॉम्पलेक्स बनते ही उन्हें सबसे पहले नई दुकानें आवंटित की जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार कॉम्पलेक्स तैयार होने के बाद नगर निगम ने प्राथमिकता से सभी 37 पुराने दुकानदारों को दुकान आवंटन के लिए बुलाया। इनमें से 12 दुकानदार ऐसे हैं जो दुकान की तय की गई कीमत करीब 17 लाख नहीं दे रहे हंै। नगर निगम अब इन 12 दुकानदारों को दी जाने वाली दुकानें ऑक्शन की पद्धति पर आवंटित करने की तैयारी कर रहा है। दूध तलाई स्थित नगर निगम का यह मार्केट बना तो भव्य है लेकिन पीछे की दुकानों के भाव 18 लाख होने के कारण पुराने दुकानदार भी रूचि नहीं दिखा रहे हैं और बढ़े भाव में क्या पता दुकान जाएगी या नहीं। इसी प्रकार ऊपर के ऑफिस और फ्लेटों की राशि भी बहुत अधिक है और उन्हें लेने में भी किसी की रूचि नहीं है। नगर निगम को चाहिए कि वह भाव कम करे। इसके अलावा रजिस्ट्री मूल्य भी काफी लग रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि बाजार के अनुसार ही रेट होना चाहिए। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि निगम अधिकारियों ने कागजी कानूनों को सामने रखकर आवंटन की प्रक्रिया बना डाली है।

Share:

Binod Mill Gate से फोरलेन निकलेगा आगे ब्रिज तक

Sat Aug 28 , 2021
4 करोड़ 80 लाख की लागत से शहर के बीच का बायपास तैयार होगा-आगर रोड और फ्रीगंज के वाहन चालक बिनोद मिल के रास्ते से जा सकेंगे-फ्रीगंज पुल का लोड होगा कम उज्जैन। अभी फ्रीगंज पुल पर अधिक लोड रहता है और मक्सीरोड ब्रिज से घूमकर जाना पड़ता है लेकिन एक नया फोरलेन शीघ्र बनने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved