• img-fluid

    MP में मिले कोरोना के 12 नये मामले, 11 स्वस्थ हुए

  • October 15, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नये मामले (12 new cases) सामने आए हैं, जबकि 11 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 669 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से लगातार चौथे दिन कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 61,223 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 12 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,669 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 5, धार के 3, सागर के 2 तथा इंदौर और नरसिंहपुर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां चार दिन से मृतकों की संख्या 10,523 पर स्थिर है।


    प्रदेश में अब तक कुल 1,93,57,779 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,669 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,035 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 11 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 111 है।

    इधर, प्रदेश में 14 अक्टूबर को एक लाख, 13 हजार, 165 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 6 करोड़ 59 लाख 28 हजार 689 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Gwalior: टूरिज्म प्लान ऐसा हो, जिससे देश-विदेश के पर्यटक आकर्षित हों : सिंधिया

    Fri Oct 15 , 2021
    केन्द्रीय मंत्री ने देखा ग्वालियर टूरिज्म प्लान का प्रजेण्टेशन, आठ बिंदुओं पर एक माह में प्लान को अंतिम रूप देने के दिए निर्देश भोपाल। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र (National and International Tourist Map) पर ग्वालियर के पर्यटन (Gwalior Tourism) को उभारने के लिए टूरिज्म प्लान को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे देश-विदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved