नई दिल्ली । मोदी मंत्रिमंडल (Modi cabinet) में फेरबदल (Reshuffle) से पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harshvardhan) समेत 12 मंत्रियों (12 ministers) ने इस्तीफा (Resign) दे दिया है । दरअसल, मोदी कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल होने जा रहा है । अब तक मिली जानकारी के मुताबिक- स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, रमेश पोखरियाल निशंक (शिक्षा मंत्री), बाबुल सुप्रियो, राव साहेब दानवे पाटिल, प्रताप सारंगी, संतोष गंगवार ( श्रम मंत्री), थावरचंद गहलोत, सदानंद गौड़ा, अश्विनी चौबे, संजय धोत्रे, देबाश्री चौधरी और रतनलाल कटारिया ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है । मोदी कैबिनेट में फेरबदल से कुछ दिन पहले ही काम की समीक्षा के आधार पर कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही थी ।
बता दें कि कोरोना काल में मोदी सरकार पर काफी सवाल उठे । स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन को लेकर भी बातें चल रही थीं । कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत के स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढांचे पर जिस तरह सवाल उठे, ऑक्सीजन, बेड और वैक्सीन की कमी के बीच लोग जूझते दिखे, इसी के मद्देनजर स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन का इस्तीफा तय माना जा रहा है । सरकार की टीकाकरण योजना भी स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आती है, वह भी चरमराती ही दिख रही है ।
फिलहाल बताया जा रहा है कि पुराने और नए मिलाकर कुल 43 मंत्री शपथ लेने वाले हैं । मंत्रिमंडल विस्तार में कम से कम 24 मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है और कम से कम तीन राज्यमंत्रियों को प्रमोशन भी मिल सकता है ।
गौरतलब है कि शपथग्रहण से पहले संभावित मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री ने बैठक की । ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, अनुप्रिया पटेल, सर्बानंद सोनोवाल पहुंचे हैं । दरअसल, तीन राज्य मंत्रियों का प्रमोशन भी होता दिख रहा है । इनमें अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला और जी किशन रेड्डी का नाम शामिल है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved