• img-fluid

    इंजीनियरिंग, दूरसंचार क्षेत्रों में 2026 तक 1.2 करोड़ नौकरियां, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढ़ने से बढ़ेंगे अवसर

  • March 28, 2022

    नई दिल्ली। इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में वित्त वर्ष 2025-26 तक रोजगार के 1.2 करोड़ अवसर उपलब्ध होंगे। टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुधार के साथ प्रौद्योगिकी और डिजिटल की पहुंच बढ़ने से इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

    रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोजगार के कुल अवसरों में से 17 फीसदी बेहद कुशल, विशेषज्ञ या पेशवर कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होंगे। यह रिपोर्ट इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के 750 से अधिक कंपनियों/अधिकारियों से बातचीत पर आधारित है। टीमलीज डिटिजल के प्रमुख सुनील सी ने कहा, इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र उद्योग 4.0 बदलाव की ओर है।


    केंद्रीय औद्योगिक नियंत्रण वाली प्रणाली से यह स्मार्ट उत्पाद और प्रक्रियाओं की ओर जा रहा है। आज यह इनके परिचालन के केंद्र में है। प्रौद्योगिकी की लगातार बढ़ रही मांग को पूरा करने के लिए कंपनियों को अपने संख्या बल में इजाफा करना होगा।

    पीएलआई योजना के कारण बढ़ रही मांग
    सुनील ने कहा, उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की वजह से मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। इन तीन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में से 25 से 27 फीसदी वृद्धि होगी। कुशल या विशेषज्ञता वाली प्रतिभाओं की मांग वर्तमान के 45.65 लाख से बढ़कर 2026 तक 90 लाख हो जाएगी।

    Share:

    MP : सतना जिले में तीन भाइयों ने कराई अनोखी रजिस्ट्री, संस्कृत भाषा में बनवाए कागजात

    Mon Mar 28 , 2022
    सतना । आपने अभी तक रजिस्ट्री और सरकारी दस्तावेज (Registry and government documents) हिंदी या अंग्रेजी में तो कई बार देखे होंगे. उसके सभी काम भी हिंदी या फिर अंग्रेजी (Hindi or English) में किए जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी भी सरकारी दस्तावेज संस्कृत भाषा (Sanskrit language) में बनाए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved