• img-fluid

    प्रदेशभर में 12 लाख मतदाता बढ़ेंगे, इंदौर के 9 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 2 लाख आवेदन निर्वाचन कार्यालय को अब तक मिले

  • August 29, 2023

    • एक लाख से अधिक नए मतदाताओं के नाम जुड़ेंगे सूची में

    इंदौर। मतदाता सूची संशोधन (Voter List Revision) का काम इंदौर (Indore) सहित प्रदेशभर (statewide) में युद्ध स्तर पर चुनाव आयोग (election Commission) द्वारा कराया जा रहा है और 4 अक्टूबर को जो मतदाता सूची (voter’s list) अंतिम रूप से जारी होगी उसी के आधार पर विधानसभा चुनाव (assembly elections) कराए जाना है। चुनाव के चलते वर्तमान विधायकों से लेकर दावेदारों ने भी सूची में नाम जुड़वाने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया के लिए अपने कार्यकर्ताओं को लगा रखा है। जिले में लगभग 2 लाख आवेदन निर्वाचन कार्यालय को मिले हैं। इनमें से एक लाख से अधिक आवेदन नए नाम जुड़वाने के हैं।


    पूरे प्रदेश में अभी तक 14 लाख आवेदन मिल गए हैं, जिनमें युवा मतदाता की संख्या ज्यादा है। इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर उम्मीद है कि एक लाख से अधिक मतदाता बढ़ जाएंगे। नाम जुड़वाने, निर्सन और संशोधन का काम चल रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक अभी तक 1.96 लाख आवेदन मिले हैं, जिनमें 1 लाख 8 हजार से अधिक नाम जुड़वाने के और 16 हजार से अधिक हटाने के और 71 हजार 563 आवेदन संशोधन के प्राप्त हुए हैं।

    कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी लगातार नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे मतदाता सूची का अवलोकन अवश्य करें और उनका नाम है अथवा नहीं इसे चेक करें। 31 अगस्त तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का यह कार्य चलेगा और सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ सूची लेकर बैठे रहते हैं। 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी कर रहे नए यानी युवा मतदाताओं के नाम भी जोड़े जा रहे हैं। 22 सितम्बर तक आवेदनों का निराकरण होगा और फिर 4 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। स्पीड पोस्ट के माध्यम से नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड उनके दिए पते पर पहुंचाए जाएंगे।

    Share:

    रजिस्ट्री से ज्यादा रसीदें हैं बाजार में, श्री महालक्ष्मी नगर के 225 रसीदधारक हाईकोर्ट की शरण में

    Tue Aug 29 , 2023
    इंदौर। एक तरफ गृह निर्माण (build house) संस्थाओं की जमीनें प्राधिकरण (Lands Authority) की योजनाओं में फंसी है, तो दूसरी तरफ पात्र-अपात्रों (eligible-ineligible) का विवाद भी कम नहीं है। देवी अहिल्या श्रमिक कामगार गृह निर्माण (Devi Ahilya Shramik Workers Home Construction) की अयोध्यापुरी में तो यह विवाद चल ही रहा है और प्रशासन ने पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved