img-fluid

आज और कल में ही वीआईपी दर्शन से 12 लाख की आय, बड़ी संख्या में बिक रहे हैं 250 के पास

July 18, 2021

उज्जैन। महाकाल मंदिर में वीआईपी दर्शन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा आज और कल में 12 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई जो कि वीआईपी पास की बिक्री से हुई। इसके अलावा वीआईपी पास में धांधली की शंका को देखते हुए जाँच भी की जा रही है।
महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश 28 जून से शुरु हो गया था। मंदिर समिति ने दर्शन की दो तरह की अनुमति जारी की थी। इसमें एक दिन पहले ऑनलाईन बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। इसके अलावा 250 रुपए शीघ्र दर्शन पास लेकर ही श्रद्धालुओं को प्रवेश की सुविधा दी गई थी। मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मूलचंद जूनवाल के मुताबिक पिछले हफ्ते से ही ऑनलाईन तथा शीघ्र दर्शन पास वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे लगी है। वीकेंड में शुक्रवार से लेकर रविवार तक ज्यादा श्रद्धालु आने लगे हैं। अभी भी ऑनलाईन अनुमति केवल प्रतिदिन 3 हजार 500 श्रद्धालुओं को जारी की जा रही है। इसके अलावा अन्य श्रद्धालुओं को 250 रुपए शीघ्र दर्शन पास से ही प्रवेश दिया जा रहा है। शुरुआती दिनों में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा चुके 3500 श्रद्धालुओं के अलावा शीघ्र दर्शन पास से 200 से लेकर 500 तक लोग दर्शन कर रहे थे लेकिन एक दिन पहले शनिवार को ऑनलाईन अनुमति के 3500 श्रद्धालुओं के अलावा लगभग ढाई हजार श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शन पास लेकर दर्शन किए। आज भी सुबह से मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। उम्मीद है कि शाम तक 6 हजार से अधिक श्रद्धालु आज महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री जूनवाल के अनुसार पिछले हफ्ते से शीघ्र दर्शन पास लेकर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ रही है। वीकेंड में शुक्रवार, शनिवार, रविवार को अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। कल काउंटर से लगभग 2500 शीघ्र दर्शन पास दर्शनार्थियों ने खरीदे। उल्लेखनीय है कि कल शीघ्र दर्शन पास से ही एक दिन में मंदिर समिति को सवा 6 लाख की आय हो गई। इसके साथ ही अब ऑनलाईन अनुमति वाले श्रद्धालुओं के लगभग बराबर ही शीघ्र दर्शन पास से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या होने लगी है।

वीआईपी पास पर तारीख नहीं होने के बाद आज भी की गई जाँच
महाकाल मंदिर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के साथ-साथ गड़बडिय़ाँ भी सामने आ रही है। मंदिर सूत्रों के मुताबिक कल अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि मंदिर के ही कुछ पुजारी और कर्मचारी पुराने शीघ्र दर्शन पास से लोगों को दर्शन करा रहे थे। अधिकारियों ने जाँच में पाया कि शीघ्र दर्शन पास पर कर्मचारियों द्वारा दिनांक और समय नहीं अंकित किया जा रहा। इसे लेकर हिदायत दी गई। श्री जूनवाल ने बताया कि आज सुबह से प्रवेश द्वार पर नजर रखी जा रही है और लगातार रूटिन चैकिंग की जा रही है।

Share:

14 खातों और एक लॉकर की जानकारी के लिए बैंकों को लोकायुक्त ने लिखा पत्र

Sun Jul 18 , 2021
देर रात तक कागजों की छंटनी का काम था जारी, 40 प्रॉपर्टियों के कागजात मिले इंदौर। धार नगर पालिका (Dhar Municipality) में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर के इंदौर और धार स्थित मकानों पर कल लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने छापे मारकर उसकी करोड़ों की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया था। अब उसके बैंक खातों और लॉकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved