जम्मू। कश्मीर (Kashmir) में स्थित माता वैष्णो देवी तीर्थ (Mata Vaishno Devi Shrine located) क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना में कुल 12 लोगों की मौत (Death) हुई है। इन 12 लोगों में सात यात्री उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के और तीन दिल्ली (Delhi) के रहने वाले हैं। जबकि बचे हुए दो यात्री जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और हरियाणा (Haryana) के रहने वाले हैं। इन सभी यात्रियों (passengers) की पहचान भी कर ली गई है।
अधिकारियों (officers) की ओर से घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों (passengers) की सूची में उत्तर प्रदेश से श्वेता सिंह (Shweta Singh) (35), धर्मवीर सिंह (35), विनीत कुमार (38), अरुण प्रताप सिंह (30), मोनू शर्मा (32), मोहिंदर गौर (26), नरिंदर कश्यप (40) शामिल हैं। वहीं, दिल्ली के जीन तीन तीर्थयात्रियों की मौत हुई है उसमें आकाश कुमार (29) सोनू पांडे (24) और विनय कुमार (24) के रूप में हुई है। हरियाण के ममता और जम्मू-कश्मीर के धीरज कुमार शामिल हैं।घटना में घायल हुए सोलह लोगों को काकरियाल के श्री माता वैष्णो देवी नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने कहा कि उनमें से छह को आवश्यक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिन लोगों का इस्पताल में इलाज चल रहा है उनके भी नाम सामने आ गए हैं।
जिनका इलाज चल रहा है उसमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रत्नेश पांडे (25) और आशीष कुमार जायसवाल (25), राजस्थान के प्रशांत हाडा (30), नितिन गर्ग (30), जम्मू के अध्या महाजन (16) और साहिल कुमार (22), शिवानी (25), सरिता उन्होंने बताया कि दिल्ली के (42), मध्य प्रदेश के भवर लाल पाटीदार (47) और पंजाब के सुमित (29) शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई उनमें मुंबई और दिल्ली के दो-दो और जम्मू और हरियाणा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved