• img-fluid

    पूर्व राष्ट्रपति के लिए 12 जनपथ वाले बंगले को सजाया गया, जानें रिटायरमेंट के बाद क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

  • July 25, 2022

    नई दिल्ली: एक तरफ द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने जहां आज 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल आज समाप्त हो गया. रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही उनकी राष्ट्रपति भवन से विदाई हो गई है. अब उनका नया पता 12 जनपथ है. 12 जनपथ वाले बंगले को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए सजाया गया है. इसके साथ ही उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं और बाहर गेट को फूलों से सजाया गया है. बता दें कि 12 जनपथ 32 सालों तक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Union Minister Ram Vilas Paswan) के नाम पर आवंटित रहा. उनके देहांत के बाद घर खाली करा दिया गया था.

    कोविंद को जून में यह बंगला आवंटित किया गया था. यह टाइप आठ बंगला है जिसमें 7 बेडरूम के अलावा स्टाफ क्वार्टर और कार्यालय की भी व्यवस्था है. देश के पूर्व राष्ट्रपति इस तरह के बंगले के लिए आजीवन पात्र होते हैं. रामनाथ कोविंद को आवंटित होने की सूचना के बाद अब 12 जनपथ में नए सिरे से तैयारियां शुरू हो गई हैं. आज शहरी विकास मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने भी बंगले का दौरा किया है और मौजूद व्यवस्थाओं का मुआयना किया है.


    बहरहाल बंगले को नए सिरे से सजाने और इसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति के रहने के लिए तमाम व्यवस्थाएं नए सिरे से की गई है. 12 जनपथ को मध्य दिल्ली के लुटियंस स्थित बड़े बंगलों में से एक माना जाता है. इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के पड़ोसी बन गए हैं. बता दें कि सोनिया गांधी का अधिकारिक आवास 10 जनपथ ठीक इस बंगले के बगल में है.

    पेंशन एक्ट 1951 के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति को 1.5 लाख रुपये मासिक पेंशन समेत कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. जिसमें आवास भी शामिल है. एक्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति आजीवन बगैर किराया दिए आवास का उपयोग कर सकते हैं. इसके आलावा 2 लैंडलाइन, एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन भी जैसी सुविधाएं भी मिलती है. इसके साथ ही पांच लोगों का निजी स्टाफ भी पूर्व राष्ट्रपति को मिलता है. दिल्ली पुलिस की सुरक्षा भी दी जाती है. पूर्व राष्ट्रपति को एक व्यक्ति के साथ प्रथम श्रेणी में ट्रेन और हवाई यात्रा की सुविधा भी दी जाती है.

    Share:

    पंजाब पुलिस की कार्रवाई, पिछले हफ्ते जब्त की 8 किलो हेरोइन और 32 किलो अफीम

    Mon Jul 25 , 2022
    चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में नशे के खिलाफ पुलिस को अभियान छेड़ने का आदेश दिया है. यह अभियान अब रंग लाते हुए नजर आने लगा है. पंजाब पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह राज्य भर से फार्मा ओपियोड्स की 7.93 लाख से अधिक नशीली गोलियां, कैप्सूल या टीके की बरामदगी की गई है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved