• img-fluid

    जिंदा महिला को निगल गया 12 फिट का अजगर, पेट काटने पर निकली पूरी….

  • June 09, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। मध्य इंडोनेशिया (Central Indonesia) में एक महिला जिसका नाम फरीदा है. वह जंगल में गई हुई थी. उसी समय एक विशालकाय करीब 16 फीट के एक अजगर (giant python) ने उसे निगल गया. फरीदा को घर वापस नहीं लौंटे पर उसका पति उसे ढूढ़ते- ढूढ़ते जंगल पहुंचा. जंगल में पत्नी को ढूढ़ते-ढूढ़ते उसकी नजर एक विशाल काय जंगल में अचेत अवस्था में पड़े एक अजर पर पड़ी. फरीदा का पति ने देखा कि अजगर का पेट फूला हुआ है. उसे शक हुआ है कि अजगर उसकी पत्नी को निगल गया है.



    फरीदा के पति वह भागा-भागा अपने गांव के लोगों को उसके बारे में जाका जानकारी दी. जिसके बाद गांव में लोग जंगल में पहुंचे. लोगों को भी शक हुआ कि अजगर ही फरीदा को निकला है. जिसके बाद गांव के लोगों ने उस अजगर के पेट को फाड़ा तो पाया कि फरीदा मृत अवस्थ में उसके पेट में मृत पड़ी हुई हैं. जिसके शव को अजगर के पेट से लोगों ने निकाला. गांव वाले विशालकाय अजगर का पेट फाड़कर मृतक फरीदा का आशाव निकाल रहे हैं. उसका वीडियो भी सामने आया है. यह भी पढ़े: Snake Attack! शख्स ने टोरंटो में स्ट्रीट फाइट के दौरान जिंदा अजगर से दूसरे पर व्यक्ति पर किया हमला, देखें भयानक वीडियो

    बताना चाहेंगे कि इंडोनेसिया में इस तरफ की पहली घटना नहीं है. क्योंकि हाल के वर्षों में इंडोनेशिया में कई लोगों की मौत अजगर द्वारा पूरा निगल लिए जाने के बाद हुई है. पिछले साल, दक्षिण-पूर्व सुलावेसी के तिनंगगिया जिले के निवासियों ने एक 8 मीटर लंबे अजगर को मार डाला था, जो एक गांव में एक किसान का गला घोंटकर उसे खा गया था

    Share:

    एस जयशंकर की फिर हो सकती है मोदी कैबिनेट में वापसी, शिवराज के नाम की भी चर्चा

    Sun Jun 9 , 2024
    नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच देंगे। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के साथ ही लोगों की जिस बात पर नजर है, वह है मोदी सरकार की कैबिनेट। मंत्रिमंडल में किन नेताओं को जगह मिल सकती है और गठबंधन धर्म के तहत किन नेताओं को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved