नई दिल्ली (New Delhi)। मध्य इंडोनेशिया (Central Indonesia) में एक महिला जिसका नाम फरीदा है. वह जंगल में गई हुई थी. उसी समय एक विशालकाय करीब 16 फीट के एक अजगर (giant python) ने उसे निगल गया. फरीदा को घर वापस नहीं लौंटे पर उसका पति उसे ढूढ़ते- ढूढ़ते जंगल पहुंचा. जंगल में पत्नी को ढूढ़ते-ढूढ़ते उसकी नजर एक विशाल काय जंगल में अचेत अवस्था में पड़े एक अजर पर पड़ी. फरीदा का पति ने देखा कि अजगर का पेट फूला हुआ है. उसे शक हुआ है कि अजगर उसकी पत्नी को निगल गया है.
Tragedy struck the village of Kalempang, Indonesia, on June 6, 2024. Farida, a 50-year-old woman, vanished while in the nearby forest.
A search party formed by local men ventured into the woods in the following days. Their search led them to a massive, 20-foot python.
The… pic.twitter.com/YmGgDmfpeG
— Morbid Knowledge (@Morbidful) June 8, 2024
बताना चाहेंगे कि इंडोनेसिया में इस तरफ की पहली घटना नहीं है. क्योंकि हाल के वर्षों में इंडोनेशिया में कई लोगों की मौत अजगर द्वारा पूरा निगल लिए जाने के बाद हुई है. पिछले साल, दक्षिण-पूर्व सुलावेसी के तिनंगगिया जिले के निवासियों ने एक 8 मीटर लंबे अजगर को मार डाला था, जो एक गांव में एक किसान का गला घोंटकर उसे खा गया था
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved