नई दिल्ली। आप कई बार अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर घूमने गए होंगे,जहां अलग-अलग जानवरों के साथ आपने सांपों को भी देखा होगा। सांपों को चिड़ियाघर में एक अलग हाउस में बंद कमरे में रखा जाता है और उन्हे शीशे के इस पार से देखा जा सकता है। हालांकि शीशे के इस पार से सांपों को देखना रोमांचक अनुभव होता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर यह सांप किसी तरह से इस कमरे से बाहर कांच के इस पार आ जाए तो क्या होगा। जी हां, अमेरिका के लुसियाना स्थित ब्लू जू एक्वेरियम से भागने में सफल हो गया, जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया।
जू से लापता हुई कारा
चिड़ियाघर से भागने में जो सांप सफल हुआ था वह 12 फीट लंबा अजगर है, जिसका नाम कारा है। दो दिन तक लापता रहने के बाद आखिरकार चिड़ियाघर के कर्मचारियों को यह सांप शॉपिंग मॉल में मिला। चिड़ियाघर से कारा के लापता होने की वजह से दो दिन तक चिड़ियाघर को बंद रखना पड़ा। बता दें कि ब्लू जू को हाल ही में अमेरिका के लुसियाना स्थित मॉल में खोला गया था।
देर रात मिला अजगर
लेकिन सांप के लापता होने के बाद चिड़ियाघर के स्पेशलिस्ट और कर्मचारियों ने उसकी तलाश शुरू की, रात भर तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो चिड़ियाघर को बंद करना पड़ गया। लेकिन गुरुवार की सुबह आखिरकार कारा को कर्मचारियों ने तलाश लिया। कारा मॉल की छत की सीलिंग में छिपा था। ब्लू जू एक्वेरियम के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रोंडा स्वैंसन ने बताया कि कारा किसी तरह से भागने में सफल हो गया और वह रेंगते हुए सीलिंग तक पहुंच गया। जिसके बाद चिड़ियाघर की ओर से सोशल मीडिया पर कारा के मिलने का वीडियो साझा किया। जिसमे कहा गया कारा पूरी तरह से स्वस्थ्य और सुरक्षित है।
काफी खास है कारा
चिड़ियाघर के कर्मचारी कारा को बेहद उत्सुक और सौम्य मानते हैं। कारा गुरुवा की सुबह तकरीबन 3.45 बजे तलाशने में कर्मचारियों को सफलता मिली। कारा की केयर टेकर विक्टोरिया ने बताया कि मैंने कभी भी अपनी कार को चिड़ियाघर तक पहुंचने के लिए इतना तेज नहीं चलाया, मुझे जैसे ही पता चला कि कारा मिल गया मैं सबसे पहले वहां पहुंची। वो हमारी सीलिंग में थी, ये काफी लंबे सांप होते हैं, इनका दिल काफी दयालु होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved