img-fluid

शहर को संवारने पर खर्च होंगे 12 करोड़

October 30, 2022

अप्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए जोरशोर से तैयारियां
– एयरपोर्ट के सामने ब्यूटीफिकेशन का कार्य इसी सप्ताह होगा शुरू
– ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से बीआरटीएस तक सेंट्रल लाइटिंग और सौंदर्यीकरण होगा
– एयरपोर्ट से विद्याधाम और बापट से निरंजनपुर तक सडक़ के दोनों छोर भी संवरेंगे
इन्दौर।  अप्रवासी भारतीय (NRIs Conference) सम्मेलन के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) ने जोरशोर से तैयारियां (Preparations) शुरू कर दी है। इसके लिए अलग-अलग कामों के लिए ठेकेदारों (Contractors) की टीम लगाई गई है और कार्य गुणवत्ता वाले हो, इसके लिए खास चेतावनी दी गई है। शहर को संवारने के लिए 12 करोड़ के कार्य कराने के टेंडर (Tender)  दे दिए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा कार्य चार से पांच सडक़ों पर होगा, जिन्हें संवारने से लेकर वहां नई सेंट्रल लाइटिंग (Central Lighting) और आकर्षक फुटपाथ बनाए जाएंगे, साथ ही उस रास्ते के कब्जे और गुमटियां भी हटाने की तैयारियां है।
पिछले दिनों इंदौर (Indore) में होने वाली अप्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए कलेक्टर मनीषसिंह  (Collector Manish Singh) और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने अफसरों की बैठक बुलाई थी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई और साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों में कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों के साथ-साथ खासकर एयरपोर्ट और कुछ अन्य प्रमुख मार्गों की सडक़ों को बेहतर ढंग से संवारने के निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अब निगम द्वारा तैयारियां शुरू की जा रही है और झोन स्तर से लेकर निगम मुख्यालय से अलग-अलग कार्यों के छोटे-बड़े टेंडर जारी किए गए हैं, ताकि समयावधि के पूर्व ही सारे कार्य हो सके। कल भी झोन 5, 7, 8 के सभी झोनल अधिकारियों, बिल्डिंग इंस्पेक्टर, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी उद्यान अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि सम्मेलन के लिए निगम 12 करोड़ के अलग-अलग कार्य कराएगा और इसके लिए अधिकारियों की टीमें भी मानीटरिंग के लिए बनाई गई है, ताकि वहां बेहतर कार्य हो सके और गड़बड़ी होने पर तत्काल कंपनी को हटाया जा सके।


कई सडक़ों से कब्जे और गुमटियां हटाएंगे
नगर निगम के अधिकारी कल से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से लेकर बीआरटीएस और बापट चौराहे से निरंजनपुर चौराहे तक और अन्य वीआईपी मार्गों पर कब्जे हटाने की कार्रवाई करेगी। कई स्थानों पर ग्रीन बेल्ट की जमीन और फुटपाथों के आसपास लोगों द्वारा कब्जे कर लिए गए हैं। इसके साथ-साथ वहां चाय-पान के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की होटलें भी खुल गई हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर लगी फुटपाथों और सडक़ घेरकर गुमटियां भी हटाई जाएगी।


सबसे ज्यादा काम एयरपोर्ट के सामने ब्यूटीफिकेशन का होगा
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक विमानतल के सामने के हिस्से में कई जगह बड़े पैमाने पर ब्यूटीफिकेशन के कार्य किए जाएंगे और इसके तहत वहां राजबाड़ा की प्रतिकृति के आसपास के हिस्सों से लेकर खाली पड़ी जमीन पर वेस्ट से बेस्ट मटेरियल से बनी सामग्रियां प्रदर्शित की जाएगी और साथ ही रंग बिरंगी रोशनी से पूरा इलाका जगमगाएगा। इसी सप्ताह वहां काम शुरू कराने की तैयारी है, इसके साथ-साथ एयरपोर्ट से विद्याधाम तक के सडक़ के दोनों छोर पर भी नए आकर्षक फुटपाथ बनाए जाएंगे और साथ ही पौधारोपण होगा।

Share:

BYJU कर्मचारियों से जबरन इस्तीफा देने को कर रहा मजबूर

Sun Oct 30 , 2022
बेंगलुरु। एडटेक कंपनी (edtech company) बायजू (BYJU ) केरल के तिरुवनंतपुरम में छंटनी करने के बाद अब कर्नाटक (Karnataka) में भी छंटनी (layoff) करने का प्‍लान बना रही है। कर्नाटक राज्य आईटी/आईटीईएस कर्मचारी संघ (KITU) ने कहा है कि बायजू अपने बेंगलुरु मुख्यालय में कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। खबरों की माने तो अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved