• img-fluid

    अंधाधुंध गति से जा रहे ट्रक ने 12 गायों को कुचलकर मारा..2 मरणासन्न

    February 10, 2022

    • माकड़ोन के समीप ग्राम कतवारिया में दर्दनाक घटना
    • गड्ढा खोदकर दफनाया

    माकड़ोन। माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम कतवारिया कल मूक पशुओं के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। अंधाधुंध गति से दौड़ते ट्रक ने एक दर्जन गायों को कुचल डाला जिसमें 12 गायों की दर्द नाक मौत हो गई और 2 गायें मरणासन्न स्थिति में पहुँच गई। आक्रोशित लोगों ने वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी। इस घटना के बाद हिंदू संगठन और ग्रामीणों ने रोष जताया। सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम एकता जायसवाल, तहसीलदार डी. के. वर्मा, जनपद समन्वयक शोनक पंडित, टीआई अशोक शर्मा ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। लाल घाटी, माकड़ोन, तराना, राघवी आदि थाना क्षेत्र से पुलिस बल बुलवाना पड़ा।


    मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर गायों का झुंड गुजरने के दौरान यात्री बस के आने ओर सामने की ओर से तेज गति से ट्रक आने की वजह से हादसा हो गया। मृत गायों को जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर दफनाया गया। ट्रक को माकड़ोन थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। घटना के बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारी माकड़ोन थाने में पहुंच गए थे। सड़क हादसे के बाद दोपहर तक घटना स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण तराना के पशु चिकित्सक प्रवीण परिहार को अनुविभागीय अधिकारी एकता जायसवाल के प्रतिवेदन के बाद जिलाधीश द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

    Share:

    शिप्रा को कान्ह के जहरीले पानी से बचाने के लिए 500 करोड़ की टनल बनेगी

    Thu Feb 10 , 2022
    उज्जैन। मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी पानी को पावन और पवित्र बनाने के लिए अब सरकार 500 करोड़ रुपए की लागत से एक टनल बनाने की योजना बना रही है। यह टनल इंदौर की कान्ह नदी के बगल से बनाई जाएगी। इंदौर और देवास के उद्योगों का रसायन युक्त पानी बड़े पैमाने पर उज्जैन की शिप्रा नदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved