img-fluid

धार कोठी, मंगल नगर व स्टिकवैल इंडस्ट्रीज सहित अन्य 5 इलाकों में आए 12 कोरोना पॉजिटिव

August 01, 2020


इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा आज जारी की गई सूची में धार कोठी, मंगल नगर व स्टिकवैल इंडस्ट्रीज सहित अन्य पांच नई कॉलोनियों में 12 कोरोना मरीजों की आमद हुई है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेने उनके घर पहुंची है। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि जिन मरीजों के घर बड़े होंगे, उन्हें घर पर ही इलाज देने की छूट दी जाएगी, वहीं जिनके छोटे घर हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा। परिजनों को होम क्वारेंटाइन कर सैंपल लिए जाएंगे। आसपास के लोगों की भी सैंपलिंग की जाएगी। आज की सूची में जिन नई कॉलोनियों में संक्रमित मरीज आए हैं, उनमें सुविधि नगर, बजाज लाइन हरसोला, श्रीमंगल नगर, स्टिकवैल इंडस्ट्रीज, सिमरोल रोड, गणेश मार्ग, सिंहासा एवं धार कोठी, रेसीडेंसी एरिया शामिल हैं।

Share:

​राफेल और चीन के जे-20 की खूबियों में छिड़ी जंग​​​

Sat Aug 1 , 2020
नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना में शामिल होते ही लड़ाकू विमान राफेल से खौफजदा हुए पाकिस्तान ने विश्व समुदाय से गुहार लगा डाली कि भारत इससे अपनी न्यूक्लियर ताकत में इज़ाफा कर सकता है तो अब चीन फ्रांस में ही बने अपने फाइटर जेट जे-20 के मुकाबले राफेल को कमतर बताने में लग गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved