तिरुपति। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति (Tirupati) में सोमवार रात ऑक्सीजन की कमी(Oxygen Crisis) से कम से कम 12 मरीजों ने दम तोड़ (12 patients Death) दिया. कलेक्टर ने इन मौतों की पुष्टि कर दी है. कलेक्टर एम. हरि नारायण ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) से 12 मरीजों की जान चली गई. उन्होंने बताया कि अभी अस्पताल(Hospital) के पास एक टैंकर है और एक और टैंकर सुबह तक पहुंच जाएगा. मामले में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy) ने जांच के आदेश दिए.
घटना तिरुपति के रुइया अस्पताल की है, जिसे सरकारी कोविड अस्पताल बनाया गया है. हालांकि, यहां दूसरे मरीजों का इलाज भी चल रहा था. कलेक्टर 11 मौतें होने की बात कह रहे हैं. जबकि, अस्पताल की सुपरिटेंडेंट डॉ. भारती का कहना है कि 9 कोरोना मरीज और 3 नॉन-कोविड मरीजों की जान गई है. इस हिसाब से 12 मौतें होती हैं. जबकि, 5 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी है.
ఆక్సిజన్ అందక తిరుపతి రుయా ఆస్పత్రిలో సంభవించిన మరణాలు ముమ్మాటికీ @ysjagan సర్కారు చేసిన హత్యలే. అత్యంత ఆధునిక సౌకర్యాలున్న రుయా ఆస్పత్రిలో ఆక్సిజన్ అయిపోయేంతవరకూ పట్టించుకోకపోవడం ప్రభుత్వ పనితీరుకి అద్దం పడుతోంది. పది మందికి పైగా మృతిచెందారని తెలిసి షాక్ కి గురయ్యాను.(1/3) pic.twitter.com/BkOFshw9aa
— Lokesh Nara (@naralokesh) May 10, 2021
वहीं, अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. टीडीपी नेता और विधान परिषद के सदस्य लोकेश नारा ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे ‘हत्या’ करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “रुइया अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत होती है, ये आपकी (जगन मोहन रेड्डी को टैग करते हुए) सरकार द्वारा की गई हत्या है. रुइया अस्पताल सबसे आधुनिक अस्पताल है, वहां ऑक्सीजन की कमी आपकी सरकार के कामकाज को दिखाती है. मुझे ये जानकर धक्का लगा कि वहां 10 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.”
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 14,986 नए मामले सामने आए. 84 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 13,02,589 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 8,791 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,89,367 मरीजों का इलाज चल रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved