• img-fluid

    छत्रपति शिवाजी नगर में निकले एक साथ 12 कोरोना संक्रमित

    March 22, 2021

    — 184 क्षेत्रों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

    –  खजराना, महालक्ष्मी नगर में चार-चार नए मरीज मिले

    –  नंदानगर व सिलिकॉन सिटी भी प्रभावित
    इंदौर। मिल क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी नगर (Chhatrapati Shivaji Nagar) में कोरोना का विस्फोट हुआ है। घनी बस्ती वाले इस इलाके में एक साथ दर्जनभर कोरोना मरीज (Corona Patient) निकले, जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। वहीं विजय नगर ( Vijay Nagar) में फिर 10 लोग संक्रमित मिलने से यहां लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सुदामा नगर और साउथ तुकोगंज में भी संक्रमित बढ़ रहे हैं। यहां फिर 8-8 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
    कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का दायरा जिले के 182 क्षेत्रों तक पहुंच गया है। अभी तक बड़ी कालोनियों और पॉश इलाकों से ही ज्यादा मरीज निकल रहे थे, लेकिन अब मिल क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी नगर से एक साथ 12 मरीज मिलने से क्षेत्र में ज्यादा सर्तकता बरती जा रही है। इसी तरह विजय नगर में एक बार फिर 10 मरीज संक्रमित मिले हैं। यहां कोरोना संक्रमण का दायरा लगतार बढ़ रहा है। वहीं सुदामा नगर में फिर 8 व साउथ तुकोगंज में भी 8 मरीज मिले हंै।


    खजराना (Khajrana), सैफी नगर, महालक्ष्मी नगर, गोकुलगंज महू, अभिनंदन नगर, पालदा, बाणगंगा, विष्णुपुरी कालोनी में भी 4-4 संक्रमित मिलने से लगातार यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही 20 क्षेत्रों से 3-3 मरीज संक्रमित मिले हैं। क्षेत्रवार सूची के अनुसार 184 क्षेत्रों से कुल 382 मरीज संक्रमित मिले हैं, जिनमें 4 शहर के बाहर के हैं, वहीं 32 लोगों के पते ठीक से नहीं बताए गए हैं।

    नंदानगर (Nandanagar) और सिलिकॉन सिटी में फिर कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दोनों जगह 7-7 मरीज मिले हैं। इन दोनों कालोनियों में भी काफी समय से लगातार मरीज निकल रहे हैं। साथ ही खातीवाला टैंक में 6, स्कीम नं. 71, अपोलो टीबी सिटी, पीपल्याहाना, अमितेष नगर में 5-5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।


    सैंपलिंग का बढ़ा आंकड़ा, दो दिन में 1 हजार अधिक सैंपल लिए
    कोरोना की जांच की गति लगातार बढ़ रही है। दो दिन में ही एक हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लेने में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कामयाबी हासिल की है। वहीं कुछ लोग संक्रमण बढऩे के कारण स्वयं भी जांच के लिए पहुंच रहे हैं।
    जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार कुल 4524 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 356 लोग पॉजिटिव आए हैं और 21 रिपीट पॉजिटिव हैं। आरटीपीसीआर से 3457 लोगों के सैंपल लिए गए, वहीं 578 लोगों के सैंपल रैपिड एंटीजन किट द्वारा लिए गए। अब तक जिले में पिछले एक साल में कुल 8,91,183 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 64,509 लोग पॉजिटिव आए हैं, जबकि इस महामारी से 944 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में 61,430 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। फिलहाल 2135 लोग उपचाररत हैं, जिनमें लगभग आधे लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

    Share:

    Stock market: 310 अंकों की गिरावट के साथ खुला Sensex, निफ्टी भी आया नीचे

    Mon Mar 22 , 2021
    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock market) में गिरावट का रुख दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 300 अंक से ज्यादा की गिरावट आई जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14700 अंक के नीचे चला गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved