• img-fluid

    सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की 12 कम्पनियां बुलडोजर के निशाने पर

  • September 23, 2024

    • उद्योगों को दूसरी जगह जमीन देने का वादा करके भूल गया प्रशासन

    इंदौर, प्रदीप मिश्रा। शहर के विकास के लिए सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगपतियों ने तो प्रशासन पर भरोसा करके अपनी 12 कम्पनियो की जमीन पर एमआर -4 रोड बनाने की सहमति दे दी, मगर महीनों बाद भी प्रशासन आज तक अपना वादा नहीं निभा पाया है। पिछले दिनों से एमआर-4 के लिए प्रशासन ने जब से बाधाएं हटाने का काम शुरू किया है, तब से 12 कम्पनियो में काम करने वाले 1000 से ज्यादा कर्मचारियों के परिवारों की नींद उड़ी हुई है।

    तत्कालीन नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के कार्यकाल में जिला उद्योग व्यापार केंद्र, नगर निगम सहित जिला प्रशासन ने सडक़ के लिए जमीन देने वाले उद्योगपतियों को दूसरी जगह जमीन देने का वादा किया था, मगर 18 माह बाद भी उद्योगों को अब तक 1 इंच जमीन भी नहीं मिली है। सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के डी सेक्टर में 60 हजार वर्गफीट जमीन पर एमआर-4 के लिए बुलडोजर चलना तय है। उद्योगपतियों का कहना है कि यहां 50 साल से ज्यादा पुराने उद्योग हैं। सडक़ के बीच में हमारे उद्योग नहीं आ रहे, बल्कि उद्योगों के बीच में सडक़ आ रही है। तब भी हम शहर के विकास के लिए सालों पुराने उद्योग हटाने को तैयार हैं, मगर प्रशासन अपना वादा तो निभाए।

    आखिर 1000 कर्मचारियों का क्या होगा
    उद्योगपतियों ने कहा कि इन 12 कम्पनियों को हटाकर दूसरी जगह इनका स्ट्रक्चर खड़ा करके मशीन लगाने में कम से 6 से 8 महीने लगेंगे। तब तक इन उद्योगों में काम करने वाले 1000 कर्मचारियों का क्या होगा। यह सोचकर ही रातों की नींद उड़ी हुई है। हम तो प्रशासन से सिर्फ जमीन के बदले जमीन मांग रहे हैं, जबकि टूटने वाले उद्योगों को खड़ा करने में हमें दोबारा लाखों रुपए खर्च करना होंगे।

    प्रशासन अपना वादा निभाए
    सरकार एक तरफ तो रीजनल और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करके निवेश करने के लिए नए उद्योगों को हजारों हेक्टेयर जमीन सहित तमाम रियायतें और सुविधाएं दे रही है, मगर जो सालों से सरकार को करोड़ों रुपए का टैक्स और हजारों लोगों को रोजगार देते आ रहे हैं, उन उद्योगों पर बुलडोजर चलाने के पहले प्रशासन को अपना वादा निभाना चाहिए ।

    तरुण व्यास, सचिव, एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीज, इंदौर

    इन 12 कम्पनियों पर चलना है बुलडोजर
    लगभग 60 हजार वर्गफीट जमीन पर सालों से खड़ी जिन 12 कम्पनियों पर बुलडोजर चलना तय है ,वह यह हैं-
    पॉवर बैटरी
    मॉडर्न पैकेजिंग
    पैकसील्ड
    सोना इंडस्ट्रीज
    मिस्त्री डॉय एंड टूल्स
    भारत ट्रेडिंग कम्पनी
    मानसी पब्लिकेशन,
    शिव इंटरप्राइजेस,
    नीलूशा फेरो सीमेंट
    क्रिश इंडस्ट्रीज
    दीपक ट्रेडिंग कम्पनी
    पूजा रबर इंडस्ट्रीज

    Share:

    खजराना फ्लायओवर 7 दिन में शुरू करें, नहीं तो हम करेंगे : कांग्रेस

    Mon Sep 23 , 2024
    इंदौर। कार्य पूरा होने के बाद भी खजराना चौराहे के फ्लायओवर की लेन को यातायात के लिए नहीं खोला जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि 7 दिन में अगर इस लेन को नहीं खोला गया तो आठवें दिन हम इसका शुभारंभ कर देंगे। खजराना चौराहे पर आए दिन होने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved