• img-fluid

    इराक के इरबिल में अमेरिकी दूतावास पर दागी गईं 12 बैलिस्टिक मिसाइल, ईरान ने ली हमले की जिम्मेदारी

  • March 15, 2022


    डेस्क: ईरान (Iran) के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने इराक की कुर्द क्षेत्रीय राजधानी इरबिल (Erbil Attack) में बैलिस्टिक मिसाइल हमलों की जिम्मेदारी ली है. इस बात की जानकारी देश के सरकारी मीडिया ने दी. आईआरजीसी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने देश में इजरायल के ‘रणनीतिक केंद्र’ को निशाना बनाया है. बयान में कहा गया है, ‘इजरायल ने अगर दोबारा हमलों को दोहराया तो उसका कठोर, निर्णायक और विनाशकारी जवाब दिया जाएगा.’

    इराक के इरबिल शहर में रविवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया था. जिसके बाद दूतावास परिसर में भीषण आग लग गई. साथ ही कई बार धमाकों की आवाज भी सुनी गई. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यह हमला पड़ोसी मुल्क ईरान से किया गया है. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. इराक के अधिकारियों ने शुरुआत में कहा था कि इराक के इरबिल शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर कई मिसाइल दागी गईं.

    कुर्दिस्तान के विदेशी मीडिया कार्यालय के प्रमुख लॉक घाफरी ने कहा कि कोई भी मिसाइल अमेरिकी प्रतिष्ठान में नहीं गिरी, लेकिन परिसर के आसपास के क्षेत्रों में गिरी हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी मिसाइल दागी गईं और वे कहां गिरीं. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी सरकार के किसी भी कार्यालय को नुकसान नहीं पहुंचा है और इस बात के भी संकेत नहीं है कि निशाना वाणिज्य दूतावास था.


    इराक और अमेरिका के अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी. टेलीविजन चैनल कुर्दिस्तान24 का कार्यालय अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास ही है और उसने हमले के बाद अपने कार्यालय में कांच के टुकड़े और मलबे की तस्वीरें दिखाईं. ईरान के एक प्रवक्ता ने इरबिल में हमले में ईरान का हाथ होने के आरोपों से इनकार किया है. ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति के प्रवक्ता महमूद अब्बासजाहेद ने कहा कि आरोपों की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

    उन्होंने एक स्थानीय समाचार वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘अगर ईरान बदला लेने का निर्णय ले ले. तो वह बहुत ही गंभीर और दमदार होगा.’ इराक के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ये हमले आधी रात के ठीक बाद में किए गए हैं और इनसे क्षेत्र में ढांचागत नुकसान हुआ है. एक अन्य अधिकारी ने भी कहा कि बैलेस्टिक मिसाइल ईरान से दागी गईं. उन्होंने कहा कि मिसाइल ईरान निर्मित फतेह-110 थीं और इन्हें संभवतः सीरिया में दो रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के मारे जाने के प्रतिशोध में दागा गया है.

    एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका ‘इराकी संप्रभुता के खिलाफ हमले और हिंसा के प्रदर्शन’ की निंदा करता है. गौरतलब है कि पहले भी इरबिल के हवाई अड्डा परिसर में तैनात अमेरिकी बल रॉकेट और ड्रोन हमलों की चपेट में आ चुके हैं और इनके लिए अमेरिकी अधिकारियों ने ईरान समर्थित समूहों को दोषी ठहराया था. इराक के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ये हमले आधी रात के ठीक बाद में किए गए हैं और इनसे क्षेत्र में ढांचागत नुकसान हुआ है.

    Share:

    रायबरेली के जिला अस्‍पताल में लगी भीषण आग, भागते फिरे मरीज, मची अफरा-तफरी

    Tue Mar 15 , 2022
    रायबरेली। उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली जिला अस्‍पताल (Rae Bareli District Hospital, Uttar Pradesh) में भीषण आग लग गई। आग लगने से जिला अस्‍पताल (Rae Bareli District Hospital, Uttar Pradesh) में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, कई मरीजों ने भागकर अपनी जान बचाई। अस्‍पताल प्रशासन ने आनन-फानन में आग लगने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved