भोपाल। नजीराबाद इलाके में रहने वाली 11 वीं कक्षा की एक छात्रा की इल्लीमार जहर खाकर जान दे दी। परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा ने जानबूझकर अथवा धोखे में जहर खाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के मुताबिक शिवानी मालवीय पुत्री जगन्नाथ (16) ग्राम रुनाहा में रहती थी। इसी साल दसवीं पास करने के बाद वह 11 वीं कक्षा में पहुंची थी। छात्रा के पिता खेती-किसानी करते हैं। गुरुवार की सुबह शिवानी घर का काम कर रही थी। सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर का पानी भरने के बाद उसने इल्लीमार जहर पी लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे बैरसिया सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीदिया अस्पताल के लिए रैफ र कर दिया गया, लेकिन उसके पहले रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टीआई सिंह ने बताया कि शिवानी इकलौती बेटी थी। उसके बड़े दो भाई हैं। सबसे बड़ा भाई भोपाल में कालेज की पढ़ाई कर रहा है, जबकि उससे छोटा गांव में ही 12 वीं में पढ़ता है। फि लहाल परिजनों ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी, जिससे जहर खाने के कारणों का पता चल पाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved