मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना के 11877 नए संक्रमित मरीज (11877 new infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 9 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में कोरोना के कुल 42024 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 29819 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 112 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 2069 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 6,92,59,618 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 6699868 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 6512610 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 141542 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.21 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 2.11 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।
महाराष्ट्र में मिले 50 नए ओमिक्रोन संक्रमित, कुल संख्या हुई 510
महाराष्ट्र में रविवार को 50 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में कुल ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 510 हो गई है। सूबे में आज तक 193 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटें हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 36, पिंपरी-चिंचवड़ शहर में 8 व पुणे ग्रामीण, सांगली में 2-2, ठाणे व मुंबई में 1-1.. इस तरह 50 नए ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। इनके संपर्क में आने वालों की जिनोमिन सिक्वेंसिंग के नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। आज मिले 50 ओमिक्रोन संक्रमितों की वजह से सूबे में अब तक मिलने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 510 हो गई है। इनमें मुंबई में 328, पुणे शहर में 49, पिंपरी-चिंचवड़ में 36, पुणे ग्रामीण में 23, ठाणे शहर में 13, नई मुंबई और रायगढ़(पनवेल) में 8-8, कल्याण-डोंबिवली में 7, नागपुर व सातारा में 6-6, उस्मानाबाद में 5, वसई-विरार में 4, नांदेड़ में 3, औरंगाबाद – बुलढाना और भिवंडी-निजामपुर मनपा,मीरा-भाईंदर, सांगली में 2-2 , लातुर, अहमदनगर,आकोला व कोल्हापुर में 1-1 ओमिक्रोन संक्रमित शामिल हैं। इनमें से आज तक 193 ओमिक्रोन के संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इसलिए नागरिकों को घबराने की बजाय कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved