सागर। सागर (sagar) जिले की 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसा बाई ने खिमलासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Jurg woman Tulsa Bai by Khimalasa Community Health Center) पर कोरोना का टीका लगवाया और इस तरह से देश में कोरोना का टीका लगवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला बन गईं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर तुलसा बाई को बधाई देते हुए कहा कि नि:संदेह आप प्रदेश और देश के लिए प्रेरणा बनेंगी।
दरअसल, शनिवार को सागर जिले के ग्राम सदरपुर निवासी 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसाबाई ने खिमलासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाया था। इस खबर को संभागीय जनसंपर्क विभाग, सागर के ऑफिशियल सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया और मां तुलसाबाई को प्रणाम करते हुए कहा कि नि:संदेह, आप प्रदेश और देश में कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए लोगों की प्रेरणा बनेंगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और पात्र व्यक्ति वैक्सीन अवश्य लगवाएं।