• img-fluid

    अब तक की बारिश में 118 एमसीएफटी पानी आया

  • July 06, 2022

    • गंभीर डेम में शुरु हुआ पानी बढऩा-दो दिन की बारिश में बढ़ गया पानी
    • निगम आयुक्त ने बिल्केश्वर मंदिर में किया पूजन

    उज्जैन। बारिश के चलते गंभीर डेम में पानी बढ़ रहा है तथा अभी मामूली बारिश हुई है और आने वाले दिनों में डेम पूरा भर जाएगा ऐसी उम्मीद है। गंभीर डेम में मंगलवार की सुबह 8 बजे जल स्तर 259 एमसीएफटी दर्ज किया गया था। कल दिन में जोरदार बारिश हुई और गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में भी पानी बरसा। नगर निगम चुनाव और बारिश के इंतजार के बीच गंभीर डेम में 118 एमसीएफटी पानी एक ही दिन में बढ़ गया है। अब गंभीर डेम में 377 एमसीएफटी पानी आज सुबह 8 बजे की स्थिति में जमा हो गया है। राहत भरी खबर के बीच आज सुबह निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने गंभीर डेम स्थित बिल्केश्वर महादेव मंदिर पर जाकर पूजन अर्चन किया और जल्द गंभीर डेम लबालब हो जाए इसकी प्रार्थना की।


    गंभीर डेम में अब 159 एमसीएफटी पानी ही बचा था क्योंकि 259 में से 100 एमसीएफटी डेड स्टोरेज रहता है। प्रतिदिन जल प्रदाय पर 7 से 8 एमसीएफटी घटता रहा था, ऐसे में अब 20-25 दिन का पानी बचा था और सभी को चिंता हो रही थी क्योंकि हर वर्ष 25 जून तक उज्जैन जिले में बारिश शुरू हो जाती है लेकिन इस बार बारिश गंभीर डेम केचमेंट एरिया में शुरू हुई है। ऐसे में अब गंभीर डेम में बारिश के सीजन में पानी लगातार भरता जाएगा और पेयजल संकट समाप्त हो जाएगा। कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर डेम में अभी भी जलस्तर बढ़ रहा है और यदि आज और कल अच्छी बारिश हुई तो आवक बढ़ जाएगी।

    Share:

    वार्ड 24 और 5 में आज सुबह बनी विवाद की स्थिति

    Wed Jul 6 , 2022
    मानस भवन क्षीरसागर के समीप लगी टेबल पर घूराघारी को लेकर हुआ मामूली विवाद-पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया-मोबाईल ले जा रहे मतदाता को रोकने पर विवाद की स्थिति उज्जैन। आज सुबह क्षीरसागर और इंदिरानगर वार्ड में विवाद की स्थिति बन गई तथा सूचना मिलने पर तत्काल सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा, थानाप्रभारी अमित सोलंकी पहुंचे और दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved