• img-fluid

    आईएएस संजय दुबे और उनके परिवार सहित 117 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • August 16, 2020

    • भोपाल में कोरोना का संक्रमण 9 हजार के पास पहुंचा

    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण अब जल्द ही 9 हजार मरीजों का आंकड़ा पार कर जाएगी। राजधानी में रविवार को कुल 117 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। वहीं शनिवार को 153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इस तरह दो दिन के अंदर 270 नए मरीज मिल चुके है। संक्रमित पाए गए मरीजों में वरिष्ठ आईएएस अफसर संजय दुबे व इनकी पत्नी और बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए है। इधर, पुरानी जेल में फिर से तीन कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ईएमई सेंटर में एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। ईटखेडी थाना क्षेत्र में दो जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 7वीं बटालियन में एक जवान कोरोना संक्रमित निकला है। वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह होशंगाबाद रोड स्थित पॉलीवाल अस्पताल में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है। बिजली कॉलोनी के कॉल सेंटर में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकला है। डी मार्ट होशंगाबाद में भी एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। समासगढ़ से 8 लोग कोरोना संक्रमित निकले है। वहीं ग्राम गोल से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरेरा कालोनी से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं इंडस्ट्रियल गेट गोविंदपुरा से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह शहर में अब संक्रमितों की संख्या बढकर 8759 हो गई है। अब तक कोरोना से 239 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 6450 मरीजों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है। 2070 संक्रमित मरीज ऐसे है जिनका उपचार अब भी कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है।

    Share:

    सुदीक्षा भाटी मामला: दो आरोपी हिरासत में लिए गए, पूछताछ में छेड़खानी से किया इनकार

    Sun Aug 16 , 2020
    बुलन्दशहर|  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में गत 10 अगस्त को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को देर रात 12 बजे के करीब आरटीओ कार्यालय रोड से गिरफ्तार कर लिया।एसआईटी टीम की अगुआई कर रही सीओ नगर दीक्षा सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved