रांची: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट (Budget 2023) पेश कर दिया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने इस बार के बजट में पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी के बढ़ोतरी करते हुये 1,16,418 करोड़ का बजट पेश किया है.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने बजट पेश करते हुये कहा कि हमीन कर बजट पेश कर दिया गया है. इसमें कई सुझाव को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (Jharkhand Government) ने कोरोना की चुनौतियों का सामना करते हुये अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने का प्रयास किया गया है.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि बजट में अंतिम व्यक्ति को आगे लाने की कोशिश की गयी है. पेंशन योजना से छात्रवृति योजना में 3 गुना की वृद्धि की गयी. सरकार की योजना जनता की आकांक्षा से जुड़ी है.आर्थिक विकास दर 7 . 8 रहने की संभावना है. राजस्व आय में सरकार ने वृद्धि की है. सरकार के पांव पर जमीन पर टिके है. 15 प्रतिशत की वृद्धि बजट में हुई है.
उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से दलितों, गरीबों और आम वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. वर्ष 2023-24 में राजस्व व्यय के लिए 84 हजार 6 सौ 76 करोड़ रुपये प्रस्तावित है और पूंजीगत व्यय के अंतर्गत 31 हजार 7 सौ 42 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. बता दें, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा.
जानें झारखंड बजट की बड़ी बातें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved