• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 116 नये मामले, 97 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

  • July 13, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 116 नये मामले (116 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 97 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 45 हजार 779 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 131 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 5,157 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 116 पॉजिटिव और 5,041 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 35 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में 61, भोपाल में 15, जबलपुर में 13, नरसिंहपुर में 4, ग्वालियर, हरदा और सागर में 3-3, नर्मदापुरम, रतलाम और सीहोर में 2-2 तथा बुरहानपुर, छतरपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, रायसेन, राजगढ़ और टीकमगढ़ में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 34 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां मृतकों की कुल संख्या 10,746 है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 95 लाख 83 हजार 018 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,45,779 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,34,176 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 97 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 838 से बढ़कर 857 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 22 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 12 जुलाई को शाम छह बजे तक 54 हजार 641 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 09 लाख, 44 हजार 219 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    खनिज विकास में योगदान के लिए मध्यप्रदेश को दो श्रेणी में मिले प्रथम और द्वितीय पुरस्कार

    Wed Jul 13 , 2022
    – 6वें नेशनल कॉनक्लेव में राज्य के खनिज मंत्री ने ग्रहण किया पुरस्कार भोपाल। नई दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार शाम को आयोजित 6वें नेशनल कॉनक्लेव (6th National Conclave) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को दो श्रेणियों में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार (first and second prize in two categories) से नवाजा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved