पहली बैठक वडोदरा में संपन्न, जिराती को मिली 37 विधानसभा की जवाबदारी
इंदौर। प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले गुजरात (Gujrat) में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर इंदौर (Indore) के भाजपा नेताओं (BJP Leader) को भी प्रदेश के समीप के जिलों में भेजा गया है। पूरे प्रदेश से 115 भाजपा नेताओं की सूची बनाई गई है, जिनसे चुनाव के दौरान काम लिया जाएगा। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती को 37 विधानसभा क्षेत्रों की जवाबदारी सौंपी गई है।
नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में गुजरात में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होना हैं। इन चुनावों को लेकर भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। चूंकि इंदौर में अगले साल चुनाव हैं, इसलिए यहां के कई नेताओं को गुजरात में चुनाव प्रबंधन और उसके पहले बूथ प्रबंधन की जवाबदारी दी गई है। पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती (Former MLA and State Vice President Jitu Jirati) को 7 जिलों की 37 विधानसभाओं का प्रभारी बनाया गया है। उनका केंद्र वडोदरा में रहेगा। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा और हरिनारायण यादव जैसे नेताओं को भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किया गया है। प्रत्येक विधानसभा में संगठन की दृष्टि से एक प्रभारी रहेगा तो एक अन्य प्रभारी राजनीतिक दृष्टि से समझने वाला रहेगा। प्रदेश के पूर्व विधायक, विधायक और वरिष्ठ नेताओं की 115 लोगों की टीम यहां भेजी गई है। दोनों साथ-साथ काम करेंगे। इसके लिए गुजरात के प्रदेश संगठन द्वारा सभी प्रभारियों को बूथ स्तर तक का डाटा उपलब्ध कराया गया है। जिन बूथों पर भाजपा चुनाव हारी है, उसको लेकर भी अलग से रणनीति बनाई जाएगी। पुराने प्रत्याशी कितने वोटों से हारे और जीते, इसको लेकर भी डाटा प्रभारियों को दिया गया है। सभी से कहा गया है कि चुनाव होने तक वहीं रहें और अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में काम करें। हालांकि अभी त्योहारों को देखते हुए कुछ दिनों की छूट मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved