मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को 11,394 कोरोना के नए संक्रमित (11,394 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 68 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 133655 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 6367 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 2008 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1 की कोरोना से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 21677 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 75410043 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7794034 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7513436 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अबतक 143008 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 96.40 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.83 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved