इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है. लोकसभा सीटों पर नामांकन (nominations) का दौर शुरू हो चुका है. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस (Congress) सहित कम से कम 113 उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया है. इन सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान (Voting) होना है.
6 लोकसभा सीटों पर 113 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद नकुल नाथ (छिंदवाड़ा) उन उम्मीदवारों में शामिल है. जिन्होंने चुनाव अधिकारियों के सामने अपना नामांकन दाखिल किया है. बुधवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन, 64 उम्मीदवारों ने सभी सीटों पर नामांकन दाखिल किया. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने कहा कि इन सीटों पर पहले चरण का मतदान होगा. राजन ने कहा कि फॉर्म की जांच गुरुवार को होगी और उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा मतदान
पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल (एसटी), जबलपुर, मंडला (एसटी), बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटों पर मतदान होगा. अधिकारियों ने कहा कि सीधी (22 उम्मीदवार), शहडोल (एसटी) – दस उम्मीदवार, जबलपुर (22), मंडला (एसटी)- 16 उम्मीदवार, बालाघाट (19) और छिंदवाड़ा (24) उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. छिंदवाड़ा सीट से मौजूदा सांसद नकुलनाथ ने फिर नामांकन किया है. तो वहीं बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट थी जो 2019 में कांग्रेस ने जीती थी.
बीजेपी ने मंडला से केंद्रीय मंत्री कुलस्ते को दिया टिकट
वहीं बीजेपी ने मंडला से केंद्रीय मंत्री कुलस्ते को फिर से मैदान में उतारा है, जहां कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व राज्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम हैं. कांग्रेस ने डिंडौरी से मौजूदा विधायक को मैदान में उतारा है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कुलस्ते को मैदान में उतारा गया था, लेकिन उन्हें मंडला जिले के निवास से हार का सामना करना पड़ा. जबलपुर में बीजेपी के आशीष दुबे और कांग्रेस के दिनेश यादव नए चेहरे हैं. जबलपुर के पूर्व लोकसभा सांसद राकेश सिंह को पिछले साल विधानसभा चुनाव में उतारा गया और उन्होंने जीत हासिल की. वह अब राज्य कैबिनेट में मंत्री हैं.
बालाघाट से पार्षद भारती पारधी पर बीजेपी ने जताया भरोसा
बीजेपी ने सीधी में एक नया चेहरा राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा है, जहां कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को टिकट दिया है. शहडोल में, बीजेपी ने वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह को फिर से मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने इस सीट से मौजूदा विधायक (पुष्पराजगढ़) फुंदेलाल मार्को को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने बालाघाट से पार्षद भारती पारधी को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने अपने जिला इकाई अध्यक्ष सम्राट सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved