खार्तूम । सूडान में (In Sudan) भारी बारिश और बाढ़ से (Due to Heavy Rains and Floods) 112 लोगों की मौत हो गई (112 People Died) और 215 अन्य घायल हो गए (215 Others Injured) । देश की नागरिक सुरक्षा परिषद ने यह जानकारी दी।
परिषद ने कहा कि देशभर में मौजूदा बारिश के मौसम में कुल 34,944 घर नष्ट हो गए और 49,096 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए, 413 सार्वजनिक उपयोगिताओं और 108 दुकानों और दुकानों को नुकसान पहुंचा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी, मध्य और पश्चिमी सूडान के 250 से अधिक गांव एक महीने से हो रही मूसलाधार बारिश से तबाह हो गए हैं।
21 अगस्त को, सूडानी मंत्रिपरिषद ने छह बाढ़ प्रभावित राज्यों नील नदी, गीजीरा, व्हाइट नाइल, वेस्ट कोडरेफान, दक्षिण दारफुर और कसाला में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के अनुसार, जून से अब तक सूडान में बाढ़ और भारी बारिश से लगभग 136,000 लोग प्रभावित हुए हैं। सूडान अक्सर जून से अक्टूबर तक भारी बारिश के कारण बाढ़ का गवाह बनता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved