• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 112 नये मामले, 164 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

  • August 10, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 112 नये मामले (112 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 164 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 51 हजार 559 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 169 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 4,602 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 112 पॉजिटिव और शेष निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.43 रहा। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां दो दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,762 पर है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 97 लाख 83 हजार 973 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,51,559 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,39,500 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 164 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1349 से घटकर 1297 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 15 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जबलपुर अग्निकांडः न्यू लाइफ अस्पताल का संचालक डॉ. संजय पटेल गिरफ्तार

    Wed Aug 10 , 2022
    जबलपुर। जबलपुर में गत दिनों हुई अग्निकांड में आठ लोगों की मौत के मामले में फरार चल रहे न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (New Life Multi Specialty Hospital) के संचालक डॉ. संजय पटेल (Director Dr. Sanjay Patel) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। मंगलवार को वह भोपाल से विमान द्वारा डुमना विमानतल (Dumna Airport) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved