नागदा। आखातीज पर होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने जा रही 111 बेटियों के सुहाग की सलामती की कामना के साथ मप्र असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत और उनके पुत्र युवा उद्यमी मोतीसिंह शेखावत द्वारा 22 अप्रैल को कृष्णा जीनिंग परिसर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 111 नवयुगल जोड़ों को अपनी ओर से उपहारस्वरूप हेलमेट भेंट करेंगे। साथ ही बाइक से सफर के दौरान इन्हें पहनने का संकल्प भी दिलाया जाएगा। शेखावत ने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसों में सिर में चोंट लगने से मौत होती है। इसकी वजह बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनना होता है, इसीलिए सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु द्वारा लिए जाने वाले सात वचनों के साथ सभी वरों को आठवां वचन हेलमेट पहनने के रूप में भी देना होगा। ताकि हेलमेट पहनकर वे खुद के साथ अपनों का जीवन भी सुरक्षित रख सकें। ज्ञात रहे कोरोना के दो साल बाद पहली बार नागदा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। नपा परिषद द्वारा आयोजित विवाह समारोह को लेकर बीते सात दिनों से विभिन्न मांगलिक कार्यक्रम माता पूजन, हल्दी, मेहंदी व महिला संगीत का भी आयोजन कर समारोह को संपूर्ण नगर का उत्सव बनाया गया है। आयोजन में बेटियों की गृहस्थी के लिए शहर की कई सामाजिक संस्थायों ने भी कई उपहार भेंट करने की घोषणा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved