इंदौर। चुनाव में ड्यूटी करने वाले 15000 कर्मचारी और पुलिस विभाग के सिपाहियों को मतदान का अधिकार दिलाने के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। होलकर साइंस कॉलेज में कल देर शाम तक पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने मतदान किया, वहीं आज सुबह से मतदान दलों के कर्मचारी मतदान करने पहुंचे। आज से ही 111 दल घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांगों से भी मतदान कराएंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 13 मई को मतदान की प्रक्रिया केंद्रों के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी। उसके पहले ऐसे मतदाता, जो 13 मई को मतदान करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। होलकर स्टेडियम में जहां पुलिस प्रशासन के जवान मतदान कर रहे हैं, वही आज से 111 दल घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांगों से मतदान कराएंगे। सभी दलों को आज सुबह ही सामग्री का वितरण विभिन्न केंद्रों से किया गया।
बूथ बढ़े तो दल भी
निर्वाचन विभाग ने 12डी फार्म भरनेवाले मतदाताओं की संख्या के हिसाब से दलों की तैनाती की थी। 192 केंद्र बढ़ाने के बाद दो दल और बढ़ा दिए गए हैं। अब कुल 111 दल घर-घर जाकर चुनाव कराएंगे। ज्ञात हो कि प्रतिदिन हर दल शाम को कलेक्टर ऑफिस पहुंच मतदान पेटियां ट्रे्रजरी में जमा कराएगा।
25,198 मतदाता, सिर्फ 3126 ने विकल्प चुना
निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार इंदौर जिले में कुल 25 हजार 198 मतदाता घर बैठे वोटिंग के लिए हकदार हैं। इनमें से 12 हजार 360 मतदाता जहां 85 की उम्र पार कर चुके हैं, वहीं 12 हजार 838 पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाता हैं, लेकिन सिर्फ 3126 मतदाताओं ने ही घर बैठे वोटिंग के लिए सहमति दी है। अब टीमें घर पहुंचकर नियम अनुसार मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved