इंदौर। शहर में लंबे समय बाद कोविशील्ड वैक्सीन आई। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन आने के बाद सेंटरों की संख्या में इजाफा कर दिया और दो दिन में ही 1100 से अधिक लोगों ने वैक्सीन के डोज लिए, जबकि दो दिन पहले सेंटरों पर नाममात्र की वैक्सीन लग पा रही थी। इस समय इंदौर में 40 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। इनमें नगर निगम के 19 जोन भी शामिल हैं।
इंदौर में 71,54,446 लोगों ने वैक्सीन के डोज लिए हैं। इनमें से पहला डोज 34.62 लाख से अधिक और दूसरा डोज 31.95 लाख से अधिक लोगों लगवाया है, वहीं बूस्टर डोज के प्रति उदासीनता देखी गया थी, जिसके चलते अब तक सिर्फ 4.69 लाख ने बूस्टर डोज लिया है। इंदौर में सबसे अधिक लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन के डोज लिए हैं। लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग के पास कोविशील्ड वैक्सीन खत्म हो चुकी थी, जिसके चलते सेंटरों पर केवल कोवैक्सीन ही लगाई जा रही थी। दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग को 30 हजार कोविशील्ड वैक्सीन मिली, जिसके बाद विभाग ने सेंटरों की संख्या भी बढ़ा दी। दो दिन में इन सेंटरों पर 11 सौ वैक्सीन लगी।
पहले दिन 400 तो दूसरे दिन 600
18 जनवरी को सेंटर पर 418 लोगों ने वैक्सीन डोज लिए, जिनमें पहला डोज 5 और दूसरा डोज 21 लोग लगाने पहुंचे, वहीं बूस्टर डोज 392 को लगा। इसी प्रकार 19 जनवरी को 682 लोग सेंटर पर पहुंचे, जिनमें पहला डोज 6, दूसरा 21 और बूस्टर डोज 655 लोगों को लगाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved