इंदौर (Indore)। देवी अहिल्या श्रमिक कामगार गृह निर्माण संस्था के सदस्यों की साधारण सभा 13 सितम्बर को सुबह 9 बजे से रविन्द्रनाट्यगृह में आयोजित की गई है, जिसमें दो साल का हिसाब-किताब सदस्यों द्वारा मांगा जाएगा और कई मुद्दों पर हंगामा भी मचेगा। पात्र सदस्यों की रजिस्ट्रियां ना होने, अपात्रों की कैंसल करवाने से लेकर नियमितिकरण की कार्रवाई में पदाधिकारियों द्वारा बरती जा रही ढिलाई पर अधिकांश सदस्य नाराज हैं। संस्था की पांच कॉलोनियां हैं, जिनमें चर्चित अयोध्यापुरी, श्री महालक्ष्मी के अलावा गिरधर नगर, महाराजा अग्रसेन नगर और अशोक नगर शामिल है। इसमें पिछले दिनों प्रशासन ने सदस्यता सूची की जांच कर पात्र-अपात्रों के साथ-साथ अन्य विसंगतियों को उजागर किया था। उसके पश्चात महीनेभर का समय दावे-आपत्तियों के लिए निर्धारित किया गया।
अयोध्यापुरी और श्री महालक्ष्मी नगर की लगभग 1100 आपत्तियां और दावे प्रशासन के पास जमा है और अभी तक इनका निराकरण नहीं हो सका है। वहीं प्राधिकरण से मिलने वाली एनओसी का भी इंतजार है। संस्था अध्यक्ष विमल अजमेरा ने इस साधारण सभा का एजेंडा जारी किया है, जिसमें पिछली बैठक की पुष्टि, आगामी वर्ष की स्वीकृति के साथ पंजीकृत भूखंडधारकों के संबंध में विचार और नियमितिकरण जैसे प्रमुख विषय शामिल किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अयोध्यापुरी और श्री महालक्ष्मी नगर में पात्र-अपात्रों के साथ-साथ भूमाफियाओं द्वारा हड़पी जमीनों का विवाद भी शामिल है। पिछले दिनों प्रशासन ने लगभग 200 पेजों की जांच रिपोर्ट तैयार की, जिसमें एक-एक भूखंडधारक की कुंडली पहली बार सामने आई और 412 भूखंडों में से मात्र 45 ही सूची में पात्र बताए गए, जबकि छोटी-मोटी चूक या अन्य कारणों से अपात्र घोषित हुए 200 से अधिक भूखंडधारकों ने भी अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर दी है।
इसी तरह संस्था की दूसरी कॉलोनी श्री महालक्ष्मी नगर में भी अधिकांश पीडि़तों को भूखंड नहीं मिले हैं और रजिस्ट्री से ज्यादा रसीदें बाजार में चल रही हैं। दूसरी तरफ एसडीओ राऊ ने तेजपुर गड़बड़ी स्थित लेक पार्क कॉलोनी को नियमित करने के लिए आपत्तियां आमंत्रित की है। इस संबंध में इच्छुक संस्थाएं/व्यक्ति आपत्ति होने पर आगामी 13 सितम्बर 2023 तक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राऊ के कलेक्टर कार्यालय स्थित कक्ष क्रमांक जी-07 में स्थित न्यायालय में स्वंय अथवा अपने अभिभाषक के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रीनपार्क गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा ग्राम तेजपुर गड़बड़ी स्थित लेकपार्क कॉलोनी के सर्वे नंबर 248/1, 259/1, 260/1, 256, 251, 269, 253/1, 253/2, 254, 258, 252 का कुल रकबा 21.36 एकड़ को नियमित करने की कार्यवाही प्रचलित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved