img-fluid

हर माह शहर में नशा बेचते या करते 110 पकड़ाए

November 01, 2021

  • शहर में तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार, हर क्षेत्र से पकड़ाए तस्कर

इंदौर। मिनी मुंबई (mini mumbai) के नाम पर मशहूर इंदौर शहर (Indore City) में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। इसका पता इस बात से चलता है कि इस साल के दस माह में शहर में पुलिस (police) ने नशा बेचते या नशा करते 1100 लोगों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी शहर के हर हिस्से से पकड़े गए हैं।
पिछले कुछ साल से शहर में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। सभी प्रकार के नशे शहर में इस्तमाल हो रहे हैं। पुलिस (police) ने इस साल दस माह में ब्राउन शुगर, अफीम, स्मैक, एमडी ड्रग्स और गांजा (brown sugar, opium, smack, md drugs, Weed) तस्करों को बड़ी संख्या में गिरफ्तार किया। इस कारोबार में अब महिलाएं भी सामने आ रही हैं। विजयनगर (Vijayanagar) में पब में सप्लाई करने वाली आंटी हो या फिर एमडी ड्रग्स (md drugs) के मामले में पकड़ाई मुंबई (mumbai) की पैडरल महिला हो। शहर में सबसे अधिक गांजे (Weed) का उपयोग हो रहा है। जहां कई तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है, वहीं अभियान चलाकर गांजे (Weed) का नशा करने वालों को भी बड़ी संख्या में पकड़ा गया है।

सबसे बड़ी एमडी ड्रग्स की खेप पकड़ाई
क्राइम ब्रांच (crime branch) ने इस साल प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी एमडी ड्रग्स (md drugs) पकड़ी थी, जिसकी कीमत 70 करोड़ रुपए है। इस रैकेट के तार मुंबई, गोवा, गुजरात, राजस्थान (mumbai, goa, gujarat, rajasthan) तक फैले हुए थे। इस मामले मेंं अब तक क्राइम ब्रांच (crime branch) 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जो इंदौर (indore) से एमडी ड्रग्स (md drugs) लेकर जाते थे।


करोड़ों के गांजे के तीन कंटेनर पकड़ाए
नारकोटिक्स विंग, डीआरआई और सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (Narcotics Wing, DRI, Central Narcotics Bureau) ने इस साल आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) से कंटेनर में आने वाली गांजे (Weed) की बड़ी खेप पकड़ी है, जिसको यूरिया के बीच छुपाकर लाया गया था। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में आंध्रप्रदेश के काले गांजे (Weed) की बड़ी डिमांड है। इसके चलते बड़ी मात्रा में गांजे (Weed) की तस्करी हो रही है। इसके अलावा धार, झाबुआ, देवास, उज्जैन (Dhar, Jhabua, Dewas, Ujjain) के जंगलों में भी बड़ी मात्रा में गांजा उगाकर उसकी तस्करी की जा रही है।

Share:

इस वर्ष भी गौतमपुरा में नहीं होगा हिंगोट युद्ध

Mon Nov 1 , 2021
भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम पर रोक… प्रशासन के आदेश इंदौर। इस वर्ष भी हिंगोट युद्ध (Hingot war) नहीं होगा। साथ ही भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जाएगा। दीपावली (Diwali) के दूसरे दिन गौतमपुरा (Gautampura) में होने वाले हिंगोट युद्ध (Hingot war)  पर प्रशासन (administration) ने इस साल भी रोक लगा दी है। तहसीलदार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved