रांची। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र (Hussainabad police station area) एक गांव में सोमवार की शाम में अपने खेत से धनिया पत्ता लाने गई 11 वर्षीया बच्ची को जबरन उठाकर घर से दूर ले जाने और दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है। रातभर दर्द से कराहती रही बच्ची को परिजनों ने मंगलवार को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
छठवीं की छात्रा है पीड़िता
पीड़िता के फर्द-बयान के आधार पर हुसैनाबाद थाने में गांव के ही 22 वर्षीय युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता गांव के स्कूल में छठवीं की छात्रा है।
गांव के ही लड़के ने की दरिंदगी
घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि सोमवार की शाम बच्ची घर में पढ़ाई कर रही थी। इसके बाद वह अपने पुराने घर के समीप स्थित अपने खेत से धनियां पत्ती लाने चली गई। इसी दौरान गांव का ही युवक रवि कुमार उसे खेत से जबरन उठा लिया। वह बच्ची का मुंह बंद कर उसे कुछ दूरी पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved