आगरा: ताजनगरी आगरा में एक बार फिर से नाबालिग छात्रा की वारदात सामने आई है. इस बार सिर्फ छह साल की मासूम छात्रा के साथ 11 साल के किशोर ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को पीड़िता ट्यूशन से अपने घर जा रही थी. तभी 11 साल का किशोर उसे रास्ते में मिल गया और बहला फुसला कर और उसका रेप कर दिया. जब छात्रा खून से लतपथ होकर घर पहुंची तो परिजनों को पूरी घटना बताई. उसके बाद छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में आरोपित किशोर भी अब पुलिस की अभिरक्षा में है.
मामला शनिवार शाम का है. थाना एत्मादपुर क्षेत्र के एक गांव में मेला लगा हुआ है. शनिवार की शाम को छह साल की छात्रा जब ट्यूशन से वापस अपने घर जा रही थी, तभी एक 11 साल के किशोर ने उसको रोक लिया, और झूले वाले स्थान पर ले जाकर उसका रेप किया. उसके बाद छात्रा जब खून से लथपथ होकर अपने घर पहुंची तो उसने पूरी घटना परिजनों को बताई.
परिजन छात्रा को लेकर रेप वाले स्थान पर पहुंचे. फिर उस किशोर के घर पर गए, जिसने रेप किया था. छात्रा ने किशोर को पहचान लिया. परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही एसीपी सुकन्या शर्मा पहुंच गई. मेडिकल में छात्रा के साथ रेप की पुष्टी हुई है. पुलिस ने आरोपित किशोर को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है, और उसको किशोर न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
आरोपित को न्यायलय में किया जा रहा पेश
डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि छात्रा की हालत नाजुक है. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा के बयान ले लिए गए है, और आरोपित छात्र भी पुलिस अभिरक्षा में है. थाना एत्मादपुर में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अब आरोपी किशोर को किशोर न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved