• img-fluid

    11 हजार बिस्तरों की जरूरत पड़ेगी इलाज के लिए

  • July 25, 2020

    – अगस्त अंत तक 7 हजार और कोरोना मरीजों की बढ़ सकती है इंदौर में संख्या
    इंदौर। 161 और नए कोरोना मरीजों के साथ इंदौर में कुल मरीजों का आंकड़ा अब 6709 हो गया है। 1800 से अधिक मरीज उपचाररत हैं और कल 27 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। अभी लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अनुमान है कि अगस्त अंत तक 6 से 7 हजार मरीज और मिल सकते हैं। लिहाजा 11 हजार से ज्यादा बिस्तरों की और जरूरत पड़ेगी। वहीं होम आइसोलेशन के अलावा अब होटलों में भी पैड आइसोलेशन की अनुमति दी जा रही है, ताकि अस्पतालों में आने की जरूरत कम पड़े।
    भोपाल में तो आज से 10 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है। इंदौर में हालांकि स्थिति नियंत्रण में होने के कारण लॉकडाउन नहीं करने, बल्कि छूट का दायरा भी सोमवार से बढ़ाने का निर्णय लिया है। बावजूद इसके जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अगस्त अंत और सितम्बर के पहले पखवाड़े में अभी जो मरीज हैं उससे दोगुनी संख्या में मरीज होने का अनुमान लगाते हुए इलाज की व्यवस्था में जुटे हैं। शहर के अधिकांश निजी अस्पतालों में भी 15 प्रतिशत बिस्तर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करवाए गए हैं। वहीं एमआरटीबी, न्यू चेस्ट वार्ड, एमटीएच, सुपर स्पेशिलिटी, कैंसर हॉस्पिटल और चाचा नेहरू हॉस्पिटल में भी बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज 1372 से अधिक बिस्तरों के साथ ऑक्सीजन सप्लाय, आईसीयू बेड और इलाज की अन्य व्यवस्थाएं जुटा रहा है। जिस गति से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त अंत व सितम्बर के पहले पखवाड़े तक इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 13-14 हजार तक हो सकती है। यानी 7 हजार और मरीज इस अवधि में बढ़ सकते हैं, जिनके लिए पर्याप्त इलाज की व्यवस्था की जा रही है। होम आइसोलेशन में भी बड़ी संख्या में मरीजों को रखा गया है, जो स्वस्थ भी हो रहे हैं। वहीं होटलों में भी अब पैड आइसोलेशन की अनुमति दी जा रही है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी के मुताबिक अभी दो होटलों में एक महीने तक यह प्रयोग शुरू किया जाएगा।

    Share:

    शहर से ज्यादा चुनाव की चिंता, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के 10 मिनट पहले निकल गए पटवारी और बाकलीवाल

    Sat Jul 25 , 2020
    पटवारी सांवेर तो बाकलीवाल विधायक शुक्ला के अभियान में पहुंच गए इंदौर। कलेक्टर से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री पटवारी और शहर अध्यक्ष बाकलीवाल सहित विधायक पटेल क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक शुरू होने के 10 मिनट पहले ही रेसीडेंसी से निकल गए, उन्होंने शहरहित में होने वाली बैठक में शामिल होना उचित नहीं समझा। निगम द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved