डेस्क: राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है (Rajasthan Corona Cases). करीब 3 महीने बाद एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ प्रदेश में बढ़ा है. इसके साथ चिंता की बात यह है कि स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं (Students Covid Positive). मंगलवार को जयपुर में एक स्कूल के 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्कूल को चार दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है.
मामला जयपुर के जय श्री पेरीवाल स्कूल का है. यहां एक साथ 11 बच्चों के संक्रमित होने के बाद स्कूल 4 दिन तक बंद रहेगा. वहीं इससे पहले सवाई मानसिंह स्कूल में भी दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. ऐसे स्कूलों से कई मामले सामने आए हैं. मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल की एक छात्रा संक्रमण की चपेट में आई थी. इसके अलावा महापुरा स्थित जयश्री पेरीवाल स्कूल में पहले कक्षा 5 का एक छात्र संक्रमण की चपेट में आ गया था. ऐसे में बच्चों में बढ़ता संक्रमण का मामला चिंता का विषय बनता जा रहा है.
सोमवार को सामने आए 22 केस
प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. करीब 3 महीने बाद एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ प्रदेश में बढ़ा है. सोमवार को राजस्थान में कोरोना के 22 नए मामले देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 22 नए मामले आए. इनमें अकेले जयपुर से 11 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं.
अब तक हो चुकी 8955 मरीजों की मौत
इसके अलावा अजमेर से 2, अलवर से 2, बीकानेर से 1, जोधपुर से 1, नागौर से 4 और पाली से 1 संक्रमण का एक मामला सामने आया है. हालांकि, बीते 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत इस बीमारी के चलते नहीं हुई है. आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 954628 संक्रमण के कुल मामले सामने आ चुके हैं और 8955 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में हर दिन एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है और सोमवार को प्रदेश में 131 एक्टिव केस कोविड-19 संक्रमण के मौजूद है. इनमें सबसे अधिक 76 एक्टिव केस जयपुर से दर्ज किए गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved