इंदौर। 24 घंटे पहले कोरोना के कुछ मरीजों की संख्या घटी थी, जो थोड़ी फिर बढ़ गई है। क्षेत्रवार जारी सूची में 258 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी दी गई, जिसमें सबसे ज्यादा 11 मरीज हॉटस्पॉट सुखलिया में मिले हैं, जबकि एक मात्र नए क्षेत्र जीएसआईटीएस केम्पस में एक मरीज मिला।
कुछ सेम्पलों की संख्या घटी, उसका भी असर परिणामों पर दिखा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आज से फिर सेम्पल बढ़ाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक 1797 सेम्पलों की जांच में 1561 नेगेटिव और 226 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं सुबह क्षेत्रवार जारी सूची में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुछ बढ़कर 258 तक पहुंच गई। हालांकि नया क्षेत्र एक मात्र जीएसआईटीएस केम्पस शामिल हुआ, जिसमें एक मरीज मिला है। वहीं कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट सुखलिया क्षेत्र में 11 और मरीज बढ़ गए और यहां कुल मरीजों की संख्या अभी तक 729 हो चुकी है। विजय नगर, रेडियो कालोनी में भी 10-10 मरीज और बढ़ गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved